Dengue Case Hike in Gwalior: जिले में डेंगू का कहर जारी, आज सामने आए 24 नए मरीज, 150 पहुंचा आंकड़ा
Dengue Case Hike in Gwalior जिला अस्पताल में 98 सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें 24 मरीज़ों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
Dengue Active Case in MP
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालिय में इन दिनों डेंगू का कहर जारी है। जिले में आज डेंगू के 24 नए मरीज सामने आए हैं। जिला अस्पताल में 98 सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें 24 मरीज़ों में डेंगू की पुष्टि हुई है। बता दें कि ग्वालियर जिले के 14 और अन्य जिलों के 10 मरीज़ शामिल हैं। वहीं, अब जिले में डेंगू का बढ़कर आंकड़ा 150 पहुंच गया है।
ग्वालियर में डेंगू के मरीजों में लगातार वृद्धि देखने को मिले रही है। बात करें बीते शुक्रवार की तो कल डेंगू के 13 नए मरीज मिले थे। जिला अस्पताल में 76 सैंपल की जांच हुई थी जिसमें 13 मरीज़ों में डेंगू की पुष्टि हुई। इनमें ग्वालियर जिले के 5 और अन्य जिलों के 8 मरीज़ शामिल थे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



