Gwalior News: सड़क पर एक्स-आर्मी मैन को आया हार्ट अटैक, फिर ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे किया चमत्कार, देखते रह गए लोग
ग्वालियर में ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की। झांसी रोड पर सड़क पार करते समय हार्ट अटैक से गिरे एक पूर्व सैनिक को पुलिस ने तुरंत CPR देकर नई ज़िंदगी दी। पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से न केवल उनकी जान बची, बल्कि पूरे शहर में मानवीयता का संदेश फैला।
Gwalior News / Image Source: IBC24
- हार्ट अटैक से गिरे पूर्व सैनिक को ट्रैफिक पुलिस ने CPR देकर बचाया।
- एक्स आर्मीमैन ब्रजराज सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- इंस्पेक्टर और उनकी टीम की कार्रवाई से बुजुर्ग की सांसें दोबारा चलीं।
Gwalior News: ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की है जिसने पुरे शहर को भावुक कर दिया। झांसी रोड थाना क्षेत्र के चंद्रबदनी नाका पर एक पूर्व सैनिक को अचानक हार्ट अटैक आया और वो सड़क पर गिर पड़े। ये घटना दोपजर करीब करीब 12 बजे की है, जब झाँसी रोड पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चल तरह था तभी वहां एक बुजुर्ग सड़क पार करते हुए अचानक गिर पड़े। राहगीरों ने जब ये देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
दरअसल झांसी रोड थाना क्षेत्र के चंद्रबदनी नाका पर एक पूर्व सैनिक को अचानक हार्ट अटैक आया और वो सड़क पर गिर पड़े। दोपहर करीब 12 बजे की ये घटना उस वक्त हुई जब झांसी रोड पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा था, तभी सड़क पार करते हुए बुजुर्ग अचानक ज़मीन पर गिर गए। आसपास मौजूद लोगों ने बिना देर किए पुलिस को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में झांसी रोड ट्रैफिक थाना प्रभारी निरीक्षक केपीएस तोमर, आरक्षक नेतराम और आरक्षक कपिल शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि बुजुर्ग की सांसें थम चुकी थीं और नब्ज़ बेहद कमजोर थी। बिना समय गंवाए पुलिसकर्मियों ने सड़क किनारे बुजुर्ग को लिटाकर CPR देना शुरू किया। लगातार प्रयासों के बाद कुछ ही पलों में उनकी सांसें फिर से चलने लगीं। पुलिस की ये त्वरित कार्रवाई एक ज़िंदगी बचाने वाला साबित हुआ।
यातायात पुलिस ने दिखाई तत्परता
कुछ ही मिनटों में झाँसी रोड ट्रैफिक थाना प्रभारी निरीक्षक केपीएस तोमर, आरक्षक नेतराम और आरक्षक कपिल शर्मा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा कि बुजुर्ग की सांसें थमने लगी थीं और उनकी नब्ज़ बहुत कमजोर हो चुकी थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें सड़क किनारे लिटाया और CPR देना शुरू किया, लगातार प्रयास के बाद कुछ ही मिनटों में बुजुर्ग की सांसें फिर से चलने लगीं।
पहचान हुई पूर्व सैनिक के रूप में
पुलिस ने जब बुजुर्ग के पास मौजूद पर्स की जांच की तो उसमें मिले दस्तावेजों से उनकी पहचान एक्स आर्मी मैन ब्रजराज सिंह के रूप में हुई। जैसे ही बुजुर्ग की स्थिति सामान्य हुई, पुलिस ने उन्हें तुरंत पास के निजी अस्पताल, मुरार हॉस्पिटल, में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने बताया कि अगर CPR समय पर नहीं दिया जाता तो मरीज की जान बचाना मुश्किल था।
पत्नी से संपर्क करने पर सामने आई भावुक कहानी
Gwalior News: बुजुर्ग के पर्स में एक मोबाइल फोन भी मिला जो बंद था। पुलिस ने उसे चार्ज किया और उसमें से एक नंबर निकालकर उनकी पत्नी से संपर्क किया। फोन पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि ब्रजराज सिंह पालम कॉलोनी, नई दिल्ली के रहने वाले हैं और बीते कुछ समय से मानसिक रूप से थोड़ा अस्थिर भी चल रहे थे। उन्होंने बताया कि वो कल शाम गाजियाबाद जाने के लिए घर से निकले थे लेकिन ग्वालियर कैसे पहुंचे, ये स्पष्ट नहीं है। जैसे ही परिवार को घटना की जानकारी मिली, वो तुरंत दिल्ली से ग्वालियर के लिए रवाना हो गए।
फिलहाल ब्रजराज सिंह खतरे से बाहर हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। अस्पताल प्रशासन और उनके परिवार ने ग्वालियर पुलिस के इस मानवीय कदम की दिल से सराहना की है।
इन्हें भी पढ़ें:
- IND W Vs SA W Final: महामुकाबला आज! भारत और साउथ अफ्रीका में कौन बनेगा नया विश्व विजेता? मुंबई की पिच पर होगी महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग
- Baahubali The Epic Released: रिलीज़ के पहले दिन तोड़े सारे रिकॉर्ड! ‘बाहुबली: द एपिक’ ने साउथ सिनेमा के बड़े रिकॉर्ड्स को दी चुनौती… जानें फैंस के रिव्यु
- Elon Musk on Whatsapp: एलन मस्क का बड़ा दावा ‘वॉट्सऐप पढ़ रहा है आपकी हर चैट!’… टक्कर देने आ रहा X Chat, जल्द होगा लॉन्च

Facebook



