Gwalior News: त्यौहार की खुशियां बनी हादसा! 19 लोग पहुंचे अस्पताल… एक की आंख की रोशनी जाने का खतरा

ग्वालियर में कार्बाइड गन के अचानक फटने से कई लोग घायल हो गए, जिनमें से एक युवक की आंख का कॉर्निया बुरी तरह झुलस गया है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला नीचे।

Gwalior News: त्यौहार की खुशियां बनी हादसा! 19 लोग पहुंचे अस्पताल… एक की आंख की रोशनी जाने का खतरा

MP News। Photo Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: October 23, 2025 / 09:00 am IST
Published Date: October 23, 2025 9:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • कार्बाइड गन के फटने से कई लोगों के चेहरे और हाथ झुलस गए।
  • ग्वालियर के मुरार अस्पताल और जयारोग्य में घायलों का इलाज जारी है।
  • डॉक्टरों की टीम ने गंभीर मरीज को तुरंत भोपाल एम्स रेफर किया।

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बुधवार की शाम एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की वजह कार्बाइड गन का फटना बताई जा रही है, लेकिन इस विस्फोट ने कुछ लोगों के जीवन पर गहरा असर छोड़ा है, जहाँ एक युवक की आंखों की रोशनी तक खतरे में है।

दरअसल बुधवार को ग्वालियर में एक चौकाने वाली घटना हुई, कार्बाइड गन के अचानक फटने से 19 लोग घायल हो गए। जिनमें से कई के चेहरे, आंख और हाथ आग में झुलस गए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, एक युवक की आंख का कॉर्निया जल गया है और उसकी रोशनी जाने की आशंका जताई जा रही है। अभी भी डॉक्टर इस मरीज की जान और आंखों की बचाने में लगे हुए हैं और अस्पतालों में घायलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

गंभीर मरीज को भोपाल एम्स किया रेफर

जिस युवक की आंख का कॉर्निया बुरी तरह झुलस गया है, उसे तुरंत भोपाल एम्स रेफर किया गया है। वहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उसकी आंख का इलाज कर रही है। डॉक्टरों ने बताया कि जलन गहरी होने की वजह से उसकी दृष्टि प्रभावित हो सकती है, लेकिन इलाज जारी है और टीम पूरी कोशिश में है कि युवक की आँखों की रौशनी बचाई जा सके।

 ⁠

मुरार जिला अस्पताल और जयारोग्य में भीड़

बुधवार शाम तक ग्वालियर के मुरार जिला अस्पताल, जयारोग्य अस्पताल और रतन ज्योति नेत्रालय में घायलों की संख्या बढ़ती ही रही। मेडिकल टीम लगातार इलाज में जुटी रही। कई मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि कुछ को ऑपरेशन थियेटर में भर्ती रखा गया है।

कार्बाइड गन क्या होती है?

कार्बाइड गन का इस्तेमाल अक्सर त्यौहार या शादियों में धमाका करने या शोर करने के लिए किया जाता है। इसमें कैल्शियम कार्बाइड और पानी मिलाने से गैस बनती है, जो दबाव बढ़ने पर जोरदार आवाज के साथ फट जाती है। लेकिन अगर इसे गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए या सुरक्षा के नियम न अपनाए जाएं, तो ये गंभीर हादसों का कारण बन सकती है जैसा की इस घटना में हमें देखने को मिला।

इन्हें भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।