Gwalior News : चार बदमाशों ने एक युवक को बनाया बंधक, कमरे में ले जाकर कर दी अश्लील हरकत, वीडियो बनाकर दी ऐसी धमकी..
Four miscreants did obscene acts with the young man: मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर के देहात में एक अजीब घटना सामने आई है।
Four miscreants did obscene acts with the young man
Four miscreants did obscene acts with the young man : ग्वालियर। मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर के देहात में एक अजीब घटना सामने आई है। गांव के चार बदमाश युवकों ने एक युवक को बंधक बनाकर अश्लील हरकत कर डाली। साथ ही युवक का अश्लील वीडियो बना लिया। फिर चारो उसे ब्लैकमेल करने लगे। उसने विरोध किया ताे आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया है। घटना हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के डबका गांव की है। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत की है। वही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Four miscreants did obscene acts with the young man : दरअसल ग्वालियर देहात के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के डबका गांव निवासी 23 साल का युवक ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि दो दिन पहले वह किसी काम से जा रहा था। तभी मोनू गुर्जर, सुनील गुर्जर, आकाश गुर्जर और अनूप उर्फ पुजारी गुर्जर ने उसे पकड़ लिया और जबरन कमरे में ले गए। कमरे में उसे एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ अनैतिक कृत्य किया। इनमें से एक ने उसका वीडियो बना लिया।
साथ ही जब छोड़ा तो धमकाया कि यदि किसी से कुछ कहा तो इसे वायरल कर देंगे। घटना से युवक काफी डर गया था। इसलिए उसने किसी से कुछ नहीं कहा। फिर से आरोपियों ने युवक को कमरे पर बुलाया। लेकिन उसने विरोध किया और जाने से मना कर दिया। इस पर एक आरोपी ने उसका मनाया अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। जब वीडियो वायरल होकर युवक के मोबाइल पर कहीं से आया तो वह परेशान हो गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवक थाने पहुंचा और शिकायत की। वहीं पुलिस ने इसकी शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Facebook



