School Timing Change Order: कल से सुबह नहीं लगेंगी ये कक्षाएं… कलेक्टर ने स्कूलों के लिए आदेश जारी किया, पैरेंट्स जरूर पढ़ें ये खबर।
School Timing Change Order: ध्यप्रदेश में शीतलहर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और उत्तर भारत की बर्फीली हवाओं ने पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है।
School Timing Change Order || IMAGE- ibc24 News File
- कलेक्टर ने बदले स्कूल समय
- ठंड के कारण पहली पाली स्थगित
- पांचवीं तक कक्षाएं 9 बजे
School Timing Change Order: ग्वालियर: समूचे प्रदेश के साथ जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने हर किसी के जनजीवन को प्रभावित किया है। ठंड और शीतलहर का सबसे ज़्यादा असर उन स्कूली बच्चों पर देखने को मिल रहा है, जिनकी कक्षाएं सुबह लग रही हैं। स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी और शीतलहर के मद्देनज़र जिले की कलेक्टर रूचिका चौहान ने स्कूलों को आदेश जारी किया है।
आदेश में कहा गया है कि कल यानी गुरुवार 20 नवंबर से पहली पाली में लगने वाली कक्षाओं के समय में बदलाव किया जाए। इसके तहत पाँचवीं क्लास तक की कक्षाएं, जो सुबह की पाली में शुरू होती थी, वह अब सुबह 9:00 बजे से संचालित होंगी। यह आदेश कल यानी 20 नवंबर से प्रभावी होगा। यह सभी शासकीय, अर्धशासकीय और अशासकीय स्कूलों के लिए प्रभावी होगा।
Gwalior School New Time Table: शीतलहर की चपेट में मध्यप्रदेश के जिले, अलर्ट जारी
School Timing Change Order: गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में शीतलहर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और उत्तर भारत की बर्फीली हवाओं ने पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है। सुबह-रात ही नहीं, अब दिन में भी ठंडक तेज़ी से बढ़ रही है, जिससे आमजन कंपकंपी महसूस कर रहा है। मौसम केंद्र ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित कुल 21 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है।
Gwalior Collector Latest Order: ये जिले हैं भीषण ठंड की चपेट में
School Timing Change Order: जिन जिलों में भीषण ठंड का कहर देखने को मिल रहा है, उनमें भोपाल, इंदौर, राजगढ़, जबलपुर, शाजापुर, सीहोर, देवास, खंडवा, खरगोन, धार, बड़वानी, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, शहडोल, कटनी और उमरिया शामिल हैं। वहीं, राज्य में अब कोहरे का असर भी साफ दिखाई देने लगा है, क्योंकि उत्तर भारत में लगातार हो रही बर्फबारी का सीधा प्रभाव एमपी के मौसम पर पड़ रहा है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Samvida Karmchari Latest News: संविदा कर्मचारी अब होंगे नियमित! इन सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ, लंबे समय के संघर्षों की हुई जीत
- Raipur Latest News: रायपुर से गिरफ्तार हुआ आतंकियों का सोशल मीडिया हैंडलर्स, राजधानी में बैठकर कर रहे थे इस चीज का प्रसार
- MBBS Admission Fraud: गिरफ्त में आया ‘नटवरलाल’, बड़े अधिकारियों से अच्छे संबंधों का हवाला देकर छात्रों को बनाता था शिकार

Facebook



