Gwalior Latest News: ‘SC-ST एक्ट सबसे ज्यादा खतरनाक, इसे खत्म करो’.. ग्वालियर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने बताये अपने चार लक्ष्य..

ग्वालियर-चंबल के आठ जिले अब हाई एलर्ट पर है। केंद्र बिदुं ग्वालियर जिला है। क्योंकि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने अंबेडकर को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद से माहौल गरमाया हुआ है।

Gwalior Latest News: ‘SC-ST एक्ट सबसे ज्यादा खतरनाक, इसे खत्म करो’.. ग्वालियर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने बताये अपने चार लक्ष्य..

Gwalior Latest News || iMAGE- ibc24 New File

Modified Date: October 15, 2025 / 03:01 pm IST
Published Date: October 15, 2025 3:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अनिल मिश्रा बोले—मैं अपनी टिप्पणी पर कायम
  • कांग्रेस ने भाजपा पर वर्ग-संघर्ष का आरोप लगाया
  • ग्वालियर में सुरक्षा बढ़ी, पुलिस हाई अलर्ट पर

Gwalior Latest News: ग्वालियर: संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर पर विवादित बयान देने वाले मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ग्वालियर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने फिर एक बार बड़ा बयान दिया है। IBC24 न्यूज से हुई बातचीत पर अनिल मिश्रा ने कहा है, “मैं अभी भी अपनी टिप्पणी पर कायम हूँ, हमेशा रहूंगा। मैं अपने अभियान को जारी रखूंगा। चार लक्ष्यों को लेकर आगे बढ़ना है। सनातनी से आग्रह है, इस मुहिम को आगे बढ़ाओ।”

उन्होंने कहा, हम चार लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रहे है। इनमें पहला, आरक्षण को खत्म करो, दूसरा आर्थिक स्थिति पर आरक्षण लागू करें, तीसरा सर बीएन राव की प्रतिमा स्थापित की जाएं और चौथा हिन्दू राष्ट्र बनाया जाएं। डॉ अनिल मिश्रा ने कहा कि, SCST एक्ट सबसे ज्यादा खतरनाक इसे खत्म करो।

डीएसपी से हुई थी जोरदार बहस

बता दें कि, कल यानी मंगलवार को भी एडवोकेट अनिल मिश्रा मंदिर जाने की कोशिश कर रहे थे। जिले में प्रशासन ने धारा 163 लगाई हुई है, जिसके कारण सीएसपी ने उन्हे जाने से रोक दिया। इस दौरान एडवोकेट अनिल मिश्रा ने सीएसपी हिना खान से बोला कि उन्हे रोकना गलत है, ये सनातन का विरोध है, उन्होने इस दौरान जय श्रीराम के नारे लगाएं। जिसके जवाब में सीएसपी हिना खान बोली कि ये सनातन का विरोध नहीं है, राम सबके हैं। इतना कहते हुए हिना खान ने भी जय जय श्रीराम, जय श्रीराम, जय श्रीराम के नारे लगाए।

 ⁠

कांग्रेस नेता ने साधा सरकार पर निशाना

Gwalior Latest News: गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल में तमाम अपील और दलीलों के बावजूद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा विवाद थमता नहीं दिख रहा है। इस पूरे प्रकरण पर पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता डॉ गोविंद सिंह ने प्रदेश के डॉ मोहन सरकार पर बड़ा हमला बोला है। डॉ गोविंद सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा हैं कि, यह पूरा षड्यंत्र शासन की तरफ से हो रहा है। भाजपा सरकार इस तरह की स्थिति पैदा कराकर वर्ग संघर्ष कराना चाहती है।

पूर्व मंत्री ने किया राम मंदिर का जिक्र

डॉ गोविंद सिंह ने आएगी कहा कि, वे बिना काम करें, बिना जनता की समस्या दूर करे देश पर कब्जा करना चाहते है। राम मंदिर के नाम पर सफलता मिल गई इसलिए जगह-जगह इस तरह की घटना करा रहे है। वे बात तो संविधान की करते है, लेकिन उनका हर काम संविधान के विरोध में होता है।

डॉ गोविंद सिंह ने दावा किया कि, ग्वालियर में कोई संघर्ष नहीं है, जनता शांति और भाई चारे से रहना चाहती है। लेकिन आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद जाइए संगठन इस मुद्दे को उछाल रहे है। जहां तक बात प्रतिमा की है तो, कांग्रेस पार्टी, सभी दल और सामान्य वर्ग के लोग भी चाहते है की तय जगह पर संविधान निर्माता की प्रतिमा लगे, लेकिन यह हठधर्मी लोग प्रतिमा का विरोध कर रहे है।

भारी पुलिस बल तैनात

Gwalior Latest News: गौरतलब है कि, सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को देख लेने और सबक सिखाने के चैलेंज पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। आज होने वाले विरोध के बीच, कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के चलते पुलिस चौतरफा सतर्कता बरत रही है। हालत ये हैं कि आंदोलन रोकने 4 हजार जवान तैनात किए गए हैं, साथ ही 30 चेकिंग नाके बनाए गए। तो वहीं, सोशल मीडिया से 500 पोस्ट हटाईं गयी है।

ग्वालियर-चंबल के आठ जिले अब हाई एलर्ट पर है। केंद्र बिदुं ग्वालियर जिला है। क्योंकि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने अंबेडकर को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद से माहौल गरमाया हुआ है। अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ दलित संगठनों ने 15 अक्टूबर को ग्वालियर में कड़ा विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। लेकिन प्रशासन से कई दौर की बात के बाद वो मान गया है। लेकिन दूसरी ओर अनिल मिश्रा का ग्रुप तैयार है, वो कह रहा है, अगर वहां से कोई प्रतिक्रिया होती है, तो जबाव दिया जाएगा। वहीं पुलिस ने अनिल मिश्रा के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।

READ MORE: दलित IPS का सुसाइड..सियासी फाइट! 7 दिन बाद भी नहीं हुआ पोस्टमॉर्टम, FIR और गिरफ्तारी के बिना परिवार ने ठुकराया अंतिम संस्कार

READ ALSO: Raipur news: रायपुर नगर निगम के पार्षद को मिली अनुकंपा नियुक्ति, जनप्रतिनिधि को सरकारी नौकरी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown