Gwalior Kidnapping Case : ग्वालियर में छात्र की किडनैपिंग मामले में बड़ा खुलासा, अपहरण की ऐसी साजिश सुनकर रह जाएंगे हैरान

ग्वालियर में छात्र की किडनैपिंग मामले में बड़ा खुलासा...Gwalior Kidnapping Case: Big revelation in the kidnapping case of a student in Gwalior

Modified Date: February 16, 2025 / 08:44 am IST
Published Date: February 16, 2025 8:43 am IST

ग्वालियर : Gwalior Kidnapping Case :  ग्वालियर में एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्र ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी गढ़कर पुलिस को चौंका दिया। लेकिन पुलिस की सूझबूझ और सीसीटीवी फुटेज की मदद से सच्चाई सामने आ गई। दरअसल, बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर में रहने वाला दसवीं का छात्र कुणाल राजपूत अपनी मां की डांट से नाराज होकर घर से निकला था और अपने झूठे अपहरण की कहानी रच डाली। जब पुलिस ने जांच की तो सीसीटीवी कैमरों में छात्र खुद अपनी साइकिल से मुरैना की ओर जाते हुए नजर आया।

Read More : Train Me Tod Fod Ka Viral Video: ट्रेन के दरवाजे अंदर से थे लॉक, भीड़ ने बरसाएं ईंट-पत्थर, वायरल हो रहा वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

कैसे हुआ मामला उजागर?

Gwalior Kidnapping Case :  छात्र कोचिंग के लिए घर से निकला, लेकिन जब तय समय पर वापस नहीं आया, तो परिजनों ने कोचिंग सेंटर में फोन किया। वहां से जानकारी मिली कि वह कोचिंग आया ही नहीं। जब परिजनों को शक हुआ, तो वे बहोड़ापुर थाना पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने तत्काल छात्र की तलाश शुरू कर दी।

 ⁠

Read More : Radhika Khera Latest Tweet: नतीजों के बाद राधिका खेड़ा ने कसा तंज.. एजाज ढेबर को बताया ‘कका का पंटर’.. कहा, उठ गई भ्रष्टाचार की बारात..

मुरैना में मिला छात्र, बोली झूठी कहानी

Gwalior Kidnapping Case :  कुछ घंटों बाद मुरैना पुलिस ने सूचना दी कि छात्र छोंदा टोल प्लाजा के पास मिला है। जब बहोड़ापुर पुलिस वहां पहुंची तो छात्र ने बताया कि चार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया था और फिर पुलिस फोर्स देखकर उसे वहीं छोड़कर भाग गए। पुलिस को छात्र की बातों पर शक हुआ, तो उसके जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में छात्र खुद अपनी साइकिल से मुरैना की ओर जाता दिखा।

Read More : Wrestler Saurav Gurjar On Ranveer Allahbadia: ‘उसे सिक्योरिटी भी नहीं बचा पाएगी..’ रणवीर इलाहाबादिया को WWE के इस खतरनाक रेसलर ने दी जान से मारने की धमकी

पुलिस ने दिखाई सच्चाई, छात्र ने कबूल किया सच

Gwalior Kidnapping Case :  जब पुलिस ने छात्र को सीसीटीवी फुटेज दिखाए, तो वह घबरा गया और झूठी कहानी का खुलासा हो गया। उसने बताया कि मां की डांट से नाराज होकर वह घर से निकल गया था और बाद में झूठी अपहरण की कहानी बना दी। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने छात्र को समझाया और उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अभिभावकों को बच्चों की मानसिक स्थिति को समझने और संवाद बनाए रखने की सलाह दी।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।