Gwalior News: दुकान के अंदर निकला ज़हरीला रसेल वाइपर, लोगों ने डंडों से पीटकर मार डाला, VIDEO देख दहले लोग

Gwalior News: दुकान के अंदर निकला ज़हरीला रसेल वाइपर, लोगों ने डंडों से पीटकर मार डाला, VIDEO देख दहले लोग Russell Viper

Gwalior News: दुकान के अंदर निकला ज़हरीला रसेल वाइपर, लोगों ने डंडों से पीटकर मार डाला, VIDEO देख दहले लोग

Gwalior News/Image Source: IBC24

Modified Date: September 2, 2025 / 11:09 am IST
Published Date: September 2, 2025 11:09 am IST
HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में ज़हरीले सांप का कहर,
  • दुकान में घुसा रसेल वाइपर,
  • लोगों ने जला दिया,

ग्वालियर: Gwalior News: ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय के सामने दुकान के अंदर बेहद जहरीला इंडियन रसेल वाइपर सांप निकल आया। जिसे देख दुकानदार और लोग डर गए। लोगों ने उसे दुकान से बाहर निकाल कर डंडे से पीट पीट कर मौत की घाट उतार दिया और फिर उसे जला दिया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

Read More : जोखिम भरे हालात में बिजली कर्मचारियों की बहादुरी! 10 फीट पानी में उतरकर बदले इंसुलेटर, घंटों बंद बिजली सप्लाई किया बहाल, वीडियो हुआ वायरल

Gwalior News: दरअसल सुबह के वक्त दुकानदार अपनी दुकान खोलने के लिए सिटी सेंटर स्थित कलेक्टर कार्यालय के सामने पहुंचा था जहां अपने दुकान उसने खोली तो कुकर की सीट की तरह आवाज आने लगी जब लोगों ने और दुकानदार ने देखा तो फ्रिज के नीचे एक बेहद जहरीला सांप रसेल वाइपर सांप कुंडली मारकर बैठा हुआ था। जिसे देखने के बाद दुकानदार के साथ-साथ लोग भी इकट्ठा हो गए और डंडे से उसे फ्रिज के नीचे से दुकान के बाहर निकाल तभी एक शख्स ने आकर उसे डंडे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया इसके बाद उसे लोगों ने जला दिया इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

 ⁠

Read More : ‘गैर मर्द के साथ पत्नी के लिव-इन रिलेशन’, सुसाइड से पहले छलका पति का दर्द, वायरल वीडियो ने खोले राज

Gwalior News: फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के रेस्कयू एक्सपर्ट विवेक वर्मा का कहना था कि यहां इंडियन रसेल वाइपर बेहद फुर्तीला और जहरीला होता है यह घरों और दुकानों में कम घुसता है जबकि खोला मैदान और जंगल में सबसे ज्यादा पाया जाता है। यह कुकर की सीट की तरह आवाज निकालता है और लोगों को दूर रहने के लिए संकेत देता है इसके दांत दुनिया के सबसे बड़े सांप के दांतों से बड़े होते हैं और यहां संरक्षित प्रजातियों में गिना जाता है। बारिश के मौसम में बाहर निकल आते हैं इसलिए उन्होंने एडवाइजरी दी है कि लोग ज्यादातर अपने कपड़े जूते पहनने से पहले चेक कर ले और जला ले जिससे उनके साथ स्नैक बाइट की घटना ना हो।

Read More : मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज, सिंहस्थ 2028 सहित कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Gwalior News: स्नैक रेस्क्यू एक्सपर्ट फॉरेस्ट डिपार्मेंट विवेक वर्मा ने वताया की यहां इंडियन रसेल वाइपर बेहद फुर्तीला और जहरीला होता है यह घरों और दुकानों में कम घुसता है जबकि खोला मैदान और जंगल में सबसे ज्यादा पाया जाता है। यह कुकर की सीट की तरह आवाज निकालता है और लोगों को दूर रहने के लिए संकेत देता है इसके दांत दुनिया के सबसे बड़े सांप के दांतों से बड़े होते हैं और यहां संरक्षित प्रजातियों में गिना जाता है। बारिश के मौसम में बाहर निकल आते हैं इसलिए उन्होंने एडवाइजरी दी है कि लोग ज्यादातर अपने कपड़े जूते पहनने से पहले चेक कर ले और जला ले जिससे उनके साथ स्नैक बाइट की घटना ना हो।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।