Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior News/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के सुरैयापुरा निवासी अरविंद प्रजापति ने उत्तर प्रदेश के हुसैनपुर गाजीपुर में रहने वाली युवती पर आरोप लगाया है कि युवती ने उसे प्यार में धोखा दिया और शादी का झांसा देकर उससे करीब 50,000 रुपये ठग लिए। अरविंद का कहना है कि जब उसने युवती से शादी के बारे में बात की तो उसने पैसे की मांग की लेकिन फिर युवती ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी दी।
Gwalior News: अरविंद का कहना है कि वह नेत्रहीन होने के बावजूद पढ़ा-लिखा और तकनीकी ज्ञान रखने वाला है। लगभग दो साल पहले उसकी युवती से दोस्ती व्हाट्सएप के जरिए हुई थी, और बातों-बातों में दोनों का प्यार बढ़ गया। अरविंद ने अपनी स्थिति के बारे में युवती को बताया कि वह देख नहीं सकता है, लेकिन युवती ने कहा कि इसे कोई फर्क नहीं पड़ता और वह उससे शादी करना चाहती है।इस दौरान, युवती ने धीरे-धीरे विभिन्न बहानों से अरविंद से पैसे ले लिए। कभी रिचार्ज के नाम पर, कभी किसी और जरूरत के बहाने, और इस प्रकार उसने अरविंद से कुल 50,000 रुपये ले लिए। जब अरविंद ने युवती से शादी करने की बात की, तो उसने कहा कि पहले पैसे भेजो। अरविंद ने फिर यह आश्वासन दिया कि अगर वह उससे शादी कर लेगी तो वह सारा खर्च उठाएगा और पैसे की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन युवती ने अब अरविंद से बात करना बंद कर दिया और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
Gwalior News: अरविंद को यह महसूस हुआ कि वह धोखा खा चुका है। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा कि उसे डर है कि युवती उसे झूठे मामले में फंसा न दे। पुलिस अधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अतुल सोनी, CSP ग्वालियर ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें नेत्रबाधित युवक ने एक युवती पर आरोप लगाया है कि युवती ने उसे शादी का झांसा देकर पैसे ठगे हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों को नोटिस भेजे हैं और उनके बयान दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।