Gwalior News: सालों ने तोड़ा जीजा का भरोसा, लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर लेकर हुए फरार, ये है पूरा मामला
Gwalior News: सालों ने तोड़ा जीजा का भरोसा, लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर लेकर हुए फरार, ये है पूरा मामला
ग्वालियर। Gwalior News: ग्वालियर में घर की देखभाल के लिए दो सालों को छोड़कर जाना जीजा को महंगा पड़ गया। जीजा अपने परिवार के साथ मथुरा परिक्रमा लगाने के निकला तो सालों ने जीजा के घर में हाथ साफ कर दिया। दोनों साले जीजा की अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। जब जीजा वापस लौटा तो चोरी का पता चला और थाने में शिकायत की। वहीं पुलिस ने दोनों सालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दरअसल, माधौगंज थाना क्षेत्र के नादरिया की माता मंदिर गुढा में रहने वाले सुरेश कुशवाह अपने पूरे परिवार के साथ मथुरा परिक्रमा लगाने गया था। अपने घर की देखभाल के लिए दतिया के रहने वाले अपने साले राजू कुशवाह और मुकेश कुशवाह को छोड़ गए थे। जब दूसरे दिन मथुरा से घर वापस लौटे तो घर के दरवाजे का ताला और कमरे का ताला लगा था। राजू कुशवाह व मुकेश कुशवाह घर पर नहीं थे। घर की चाबी आंगन में पडी थी। चाबी को निकालकर घर के ताले खोले अन्दर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए।
Gwalior News: घर के अन्दर अलमारी में रखे दो सोने के हार, एक जोड़ी सोने के झुमकी व चार जोड़ी चांदी की करधनी , दो जोड़ी पायल चांदी का सारा जेवर चोरी हो गया था। जिसे राजू कुशवाह व मुकेश कुशवाह चोरी कर ले गए थे। जिसकी सूचना तत्काल सुरेश ने पुलिस को दी। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर फिंगर प्रिंट लिए। वहीं पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी दोनों सालों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


Facebook


