Gwalior News: सेक्सटॉर्शन की साजिश ऐसे रची गई! दोस्ती के नाम पर भरोसा जीता, फिर कार में लड़की के बहाने कारोबारी के साथ हो गया ये खौफनाक कांड

Gwalior News: सेक्सटॉर्शन की साजिश ऐसे रची गई! दोस्ती के नाम पर भरोसा जीता, फिर कार में लड़की के बहाने कारोबारी के साथ हो गया ये खौफनाक कांड

Gwalior News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में सेक्स टॉक्सन की साजिश,
  • बंधक बनाकर मांगी 5 लाख की फिरौती,
  • झूठे रेप केस की धमकी देकर की मारपीट,

ग्वालियर: Gwalior News:  ग्वालियर में रेत कारोबारी के साथ सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है। जहां उसी की कार में तीन युवती और दो युवकों के द्वारा बंधक बनाकर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। फिरौती नहीं देने पर झूठे रेप के केस में फंसने की धमकी देकर उसके साथ मारपीट की गई। इस घटना को उसके 6 महीने पहले बने एक दोस्त ने प्लान बनाकर अंजाम दिया था। कारोबारी ने अपने दोस्त को फोन कर फिरौती के रुपए लाने के लिए कहा। तभी दोस्त ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। जंहा पुलिस द्वारा घिरता देख कारोबारी को छोड़ उसके 60 हजार नगद, एक मोबाइल और गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गए। वही पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Read More : किरायेदार ने मकान मालकिन और बेटी का अश्लील वीडियो किया वायरल, ऐसे हुआ खुलासा की जानकर पुलिस भी रह गई दंग

Gwalior News:  दअरसल शहर के शताब्दीपुरम निवासी 38 साल के विवेक शर्मा रेत का कारोबार करते हैं। जिन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी सोनू गुर्जर आदित्यपुरम में रहता है। इसे वह पिछले 6-7 महीने से जानते हैं। 6-7 महीने पहले सोनू गुर्जर गुर्जर उनके पास ट्रेक्टर चलाने के लिए काम मांगने आया था। जिससे बातचीत के दौरान दोस्ती हो गई थी। इस दौरान सोनू ने उससे कहा था कि वह कोई लडकी की आवश्यकता हो तो बताए वहां लड़की का इंतजाम करा देगा। जिसे विवेक ने मना कर दिया। जब वहां रात 8 बजे किसी काम से अपनी स्कॉर्पियो से जा रहा था तभी सोनू गुर्जर ने उसे फोन किया और कहा कि उसके पहचान की एक लडकी गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के इन्द्रप्रस्थ गार्डन के पास खड़ी है उसे गाड़ी से घर तक छोड़ देना।

Read More : हाईवे पर ‘पुष्पा 2’ स्टाइल में खतरनाक स्टंट, युवक के इस कारनामे से मचा हड़कंप, फिर पुलिस ने कर दी ये बड़ी कार्रवाई

Gwalior News:  विवेक उसकी बात मानकर उस लड़की को लेने इंद्रप्रस्थ गार्डन के पास पहुंचा जहाँ एक लड़की सोनू का नाम लेकर उसकी गाड़ी में आकर बैठ गई। लड़की ने सोनू से कहा कि उसकी एक दोस्त गोवर्धन कॉलोनी के पास खड़ी हुई है उसे भी अपनी में गाड़ी में बैठाकर मेरे साथ घर छोड़ देना। जब वहां गोवर्धन कॉलोनी के पास पहुंचा तो दो लड़कियां और दो लड़के उसकी गाड़ी में आकर बैठ गए। कार में बैठने की बाद सभी लोग लड़की के साथ सोनू द्वारा रेप करने का आरोप लगाने लगे और धमकी दी की अगर उसे इस झूठे रेप केस से बचाना है तो वहां उन लोगों को 5 लाख रुपए दे दे नहीं तो उसे रेप केस में फंसा देंगे इस दौरान दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट भी की और गाड़ी से नहीं उतरने दिया इस बात से घबरा कर सोनू ने अपने दोस्त मनजीत पचौरी को डबरा ग्वालियर हाईवे पर 5 लाख रुपए लाने के लिए कहा और अपने साथ हुई सारी घटना बताई।

Read More : BJP नेता पर जानलेवा हमला, शराब के लिए पैसे मांगे, इनकार किया तो चौराहे पर कर दी जमकर पिटाई, CCTV में कैद वारदात

Gwalior News:  जहां हाईवे पर 500 लोग विवेक को लेकर हाइवे पर पहुंचे थे वहां पहले से ही सोनू गुर्जर खड़ा हुआ था। तब पता चला की पूरी कहानी का कर्ताधर्ता सोनू गुर्जर है। 6 लोगो द्वारा डरने के बाद विवेक की जेब में रखे 60 हजार रुपए, मोबाइल और गाड़ी की चाबी ले ली विवेक ने पहले से ही चालाकी से गाड़ी को जीपीएस द्वारा लॉक कर दी। विवेक के दोस्त मनजीत ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस को लेकर हाइवे पर पहुंचा जहां पुलिस को आता देख बदमाश अपनी दूसरी गाड़ी से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने फरियादी विवेक की शिकायत पर तीन युवक और तीन युवती के खिलाफ सेक्सटॉर्शन, ब्लैकमेलिंग, फिरौती और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

सेक्स टॉक्सन क्या होता है?

उत्तर: "सेक्स टॉक्सन" एक ऐसा अपराध है जिसमें किसी व्यक्ति को झूठे यौन शोषण या बलात्कार के आरोप में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जाता है। इसमें फिरौती, मानसिक प्रताड़ना और मारपीट जैसे अपराध शामिल हो सकते हैं।

ग्वालियर सेक्स टॉक्सन केस में कुल कितने आरोपी हैं?

उत्तर: "ग्वालियर सेक्स टॉक्सन केस" में कुल 6 आरोपी हैं – तीन युवक और तीन युवतियाँ, जिनके खिलाफ ब्लैकमेलिंग, फिरौती मांगने और झूठे केस में फंसाने की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है।

इस केस में पीड़ित ने कैसे पुलिस को सूचना दी?

उत्तर: पीड़ित रेत कारोबारी ने चालाकी से अपने दोस्त को पैसे लाने के बहाने बुलाया, और उस दोस्त ने पुलिस को सूचित कर हाईवे पर लेकर आया जहाँ पुलिस के आने से पहले आरोपी भाग निकले।

"सेक्स टॉक्सन केस" में क्या-क्या धाराएं लगाई जा सकती हैं?

उत्तर: IPC की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत – 384 (फिरौती), 506 (धमकी), 354 (महिला से छेड़छाड़), 34 (सामूहिक अपराध), और 120B (षड्यंत्र) – केस दर्ज किया जा सकता है।

अगर किसी को झूठे सेक्स टॉक्सन केस में फंसाया जाए तो क्या करें?

उत्तर: "झूठे सेक्स टॉक्सन केस" से बचने के लिए तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं, सबूत जुटाएं (जैसे कॉल रिकॉर्ड, GPS, CCTV), और कानूनी सलाह लेकर उचित धाराओं के तहत FIR दर्ज कराएं।