Gwalior News: दो बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को जमकर पीटा, कारण जानकर रह जाएंगे दंग…
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के विवि थाना क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप पर एक युवक द्वारा बोतल में पेट्रोल न दिए जाने पर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक हो गया।
gwalior news/ IBC24
- ग्वालियर जिले के विवि थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर मारपीट की घटना
- बोतल में पेट्रोल नहीं देने पर युवक ने किया विवाद
- युवक ने अपने तीन साथियों के साथ दो कर्मचारियों की की पिटाई
Gwalior News: ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के विवि थाना क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप पर एक युवक द्वारा बोतल में पेट्रोल न दिए जाने पर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक हो गया। युवक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
बोतल में पेट्रोल भरने को लेकर हुई लड़ाई
Gwalior News: सूत्रों के अनुसार, एक युवक पेट्रोल पंप पर बोतल लेकर पहुंचा और उसमें पेट्रोल भरने की मांग की। पंप कर्मचारियों ने नियमों का हवाला देते हुए जब पेट्रोल देने से इनकार किया, तो युवक भड़क गया। उसने वहां विवाद शुरू कर दिया और कुछ ही समय में अपने तीन साथियों को मौके पर बुला लिया। चारों युवकों ने मिलकर पंप के दो कर्मचारियों से जमकर मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
दूसरे कर्मचारियों ने शांत कराया मामला
घटना के समय वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद घायल कर्मचारियों ने विवि थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों युवकों के खिलाफ IPC की धारा 323 (मारपीट), 294 (गाली-गलौच), 506 (धमकी) और 34 (सामूहिक अपराध) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
Gwalior News: प्रशासन से मांग की जा रही है कि पेट्रोल पंप जैसे संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और ऐसे हमलावरों के खिलाफ त्वरित न्यायिक कार्रवाई की जाए।

Facebook



