Indore News: नाबालिग लड़की का इंस्टाग्राम ID किया हैक, फिर अपलोड किए ये वीडियो, वायरल होते ही मच गया बवाल, इन दो युवकों की करतूत से पुलिस भी हैरान

Indore News: नाबालिग लड़की का इंस्टाग्राम ID किया हैक, फिर अपलोड किए ये वीडियो, वायरल होते ही मच गया बवाल, इन दो युवकों की करतूत से पुलिस भी हैरान

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - September 26, 2025 / 12:41 PM IST,
    Updated On - September 26, 2025 / 02:11 PM IST

Indore News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंदौर में साइबर क्राइम,
  • नाबालिग की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर,
  • अपलोड किए 'सलमान लाला' के वीडियो,

इंदौर: Indore News: इंदौर की क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों ने एक नाबालिग युवती के सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड चुरा लिया था और उसके बाद उस आईडी से गुंडे सलमान लाला के वीडियो अपलोड किए थे। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने आईपी एड्रेस की मदद से दोनों युवकों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार किया।

इंदौर से क्राइम ब्रांच की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल लगातार अवैधानिक गतिविधियों पर नज़र रख रही है। इसी दौरान सलमान लाला के वीडियो वायरल होने के मामले में कई इंस्टाग्राम आईडी की जांच की गई थी। जांच के दौरान सामने आया कि कुछ आईडी से लगातार सलमान लाला के वीडियो अपलोड किए जा रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Indore News: आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने अपनी पूर्व-परिचित युवती का इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड चुराया था। इसके बाद उन्होंने उसके पोस्ट डिलीट कर दिए और फॉलोअर्स बढ़ाने व रुपये कमाने की मंशा से उस आईडी का इस्तेमाल किया। क्राइम ब्रांच ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर अवैध गतिविधियों और साइबर अपराध में लिप्त लोगों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें

सलमान लाला कौन है और उसके वीडियो क्यों वायरल हो रहे हैं?

सलमान लाला एक स्थानीय बदमाश है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर दहशत और प्रचार के मकसद से डाले जाते हैं। हाल ही में कई फर्जी आईडी से उसके वीडियो अपलोड किए गए थे।

सोशल मीडिया आईडी हैक होने पर क्या करें?

अगर आपकी सोशल मीडिया आईडी हैक हो जाती है, तो तुरंत संबंधित प्लेटफॉर्म को रिपोर्ट करें, पासवर्ड बदलें और नजदीकी साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं।

क्या सलमान लाला के वीडियो डालना अपराध है?

हाँ, यदि कोई व्यक्ति किसी बदमाश या अपराधी का प्रचार करने या डर फैलाने के उद्देश्य से वीडियो डालता है, तो वह आईटी एक्ट और साइबर क्राइम के तहत दंडनीय है।

इंदौर क्राइम ब्रांच सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल क्या करती है?

यह सेल सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, अवैध और अपराध से संबंधित गतिविधियों पर निगरानी रखती है और अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई करती है।

इंस्टाग्राम आईडी कैसे सुरक्षित रखें?

मजबूत पासवर्ड रखें, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करें और किसी से भी अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स साझा न करें।