ICC Warns Suryakumar Yadav: ICC ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को दी वार्निंग, पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद किया था ये काम
ICC Warns Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को ICC की तरफ से चेतावनी दी गई है। मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने
ICC Warns Suryakumar Yadav/Image Credit: BCCI X Handle
- ICC ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को वार्निंग दी है।
- मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने सूर्या को राजनीतिक बयानों से बचने के लिए कहा है।
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सूर्या के खिलाफ शिकायत की थी।
ICC Warns Suryakumar Yadav: नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को ICC की तरफ से चेतावनी दी गई है। आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने आईसीसी की सुनवाई के दौरान सूर्यकुमार यादव को किसी भी तरह के राजनीतिक बयानबाजी से बचने की सलाह दी है। मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भारतीय कप्तान के खिलाफ की गई शिकायत के बाद सूर्या को यह सलाह दी है।
वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ के खिलाफ BCCI ने भी मैच में इशारे करने की शिकायत की थी। इस मामले में शुक्रवार यानी आज सुनवाई होगी। माना जाता है कि पीसीबी ने 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद निर्धारित 7 दिन की अवधि के भीतर शिकायत दर्ज की थी।
सूर्या ने भारतीय सेना को समर्पित की थी जीत
ICC Warns Suryakumar Yadav: आपको बता दें कि, भारत ने 11 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में जीत के बाद सूर्यकुमार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद सूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को मई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम वाले भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया था। इस दौरान सूर्या ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति भी एकजुटता व्यक्त की थी।
एक सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘सूर्यकुमार आज आईसीसी की सुनवाई में शामिल हुए। उनके साथ बीसीसीआई के सीओओ और क्रिकेट संचालन प्रबंधक थे। रिचर्डसन ने उन्हें समझाया कि उन्हें किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए जिसे राजनीतिक प्रकृति का माना जा सके। प्रतिबंध का अभी पता नहीं चल पाया है। चूंकि यह लेवल 1 के तहत आता है, इसलिए यह या तो चेतावनी हो सकती है या मैच फीस में 15 प्रतिशत कटौती का वित्तीय जुर्माना।’
BCCI ने की थी पाकिस्तानी खिलाडियों की शिकायत
ICC Warns Suryakumar Yadav: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 में हुए मुकाबले में पाकिस्तान के हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान भड़काऊ इशारे किए थे। इसके बाद BCCI ने दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी और ईसीसी को ईमेल भेजा है। आईसीसी इस मामले में सुनवाई करेगी क्योंकि साहिबजादा और रऊफ ने लिखित में इन आरोपों का खंडन किया है। उन्हें सुनवाई के लिये आईसीसी एलीट पैनल के रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश होना पड़ सकता है।

Facebook



