Gwalior Police Action : अवैध हथियार के साथ रील बनाना बदमाश को पड़ा महंगा, कट्टा और कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार
अवैध हथियार के साथ रील बनाना बदमाश को पड़ा महंगा..Gwalior Police Action: Making reel with illegal weapon proved costly for the criminal
Gwalior Police Action: Image Source- IBC24 customize
ग्वालियर : Gwalior Police Action शहर में एक बदमाश को सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ रील बनाने का खामियाजा भुगतना पड़ा। आरोपी ने सोशल मीडिया पर रील पोस्ट किया, जिसमें वह अवैध हथियार के साथ दिखाई दे रहा था। यह वीडियो जैसे ही पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा, मुरार पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान 22 वर्षीय निष्कर्ष करन के रूप में हुई है, जो शिंदे की छावनी के कमल सिंह का बाग का निवासी है। आरोपी पर पहले से चोरी, लूट, दुष्कर्म और मारपीट सहित 17 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
Gwalior Police Action सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच के बाद पुलिस को पता चला कि वीडियो मुरार थाना क्षेत्र के जड़ेरुआ से संबंधित था। पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रैक की और उसे मुरार कब्रिस्तान इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से अवैध हथियार (कट्टा) और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस को यह भी आशंका है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अवैध हथियार लेकर इलाके में आया था। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि वह यह पता कर सके कि उसने अवैध हथियार कहां से प्राप्त किया और उसका उद्देश्य क्या था।

Facebook



