Gwalior Police Action : अवैध हथियार के साथ रील बनाना बदमाश को पड़ा महंगा, कट्टा और कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

अवैध हथियार के साथ रील बनाना बदमाश को पड़ा महंगा..Gwalior Police Action: Making reel with illegal weapon proved costly for the criminal

Gwalior Police Action : अवैध हथियार के साथ रील बनाना बदमाश को पड़ा महंगा, कट्टा और कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

Gwalior Police Action: Image Source- IBC24 customize

Modified Date: January 31, 2025 / 11:06 am IST
Published Date: January 31, 2025 8:57 am IST

ग्वालियर : Gwalior Police Action शहर में एक बदमाश को सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ रील बनाने का खामियाजा भुगतना पड़ा। आरोपी ने सोशल मीडिया पर रील पोस्ट किया, जिसमें वह अवैध हथियार के साथ दिखाई दे रहा था। यह वीडियो जैसे ही पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा, मुरार पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान 22 वर्षीय निष्कर्ष करन के रूप में हुई है, जो शिंदे की छावनी के कमल सिंह का बाग का निवासी है। आरोपी पर पहले से चोरी, लूट, दुष्कर्म और मारपीट सहित 17 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Read More : Bhilai Car Blast Revealed : “मेरी पत्‍नी का बिल्‍डर से है अवैध संबंध”, इस शक में किया था बम ब्‍लास्‍ट, इंजिनियर पति ने रिमोट बम से उड़ाया कार

कैसे पकड़ा गया आरोपी?

Gwalior Police Action सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच के बाद पुलिस को पता चला कि वीडियो मुरार थाना क्षेत्र के जड़ेरुआ से संबंधित था। पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रैक की और उसे मुरार कब्रिस्तान इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से अवैध हथियार (कट्टा) और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस को यह भी आशंका है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अवैध हथियार लेकर इलाके में आया था। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि वह यह पता कर सके कि उसने अवैध हथियार कहां से प्राप्त किया और उसका उद्देश्य क्या था।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।