Gwalior News: शादी में चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़! इतने तोले सोने गायब कर हो गए थे फरार, पुलिस के हत्थे चढ़ते ही किया बड़ा खुलासा
ग्वालियर जिले में एक शादी समारोह के दौरान चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने मुख्य आरोपी घनश्याम दास को गिरफ्तार कर चोरी किए गए 27 लाख रुपये के 25 तोला सोने के गहने बरामद किए हैं। महिला और बच्चे की संदेहास्पद गतिविधियों की सीसीटीवी फुटेज से पहचान की गई और पुलिस फरार महिला की तलाश में जुटी है।
Gwalior News/ Image Source: IBC24
- शादी के समारोह में चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 27 लाख रुपये कीमत के 25 तोला सोने के गहने बरामद।
- पुलिस ने मुख्य आरोपी घनश्याम दास को गिरफ्तार किया, जबकि एक महिला आरोपी फरार है।
- पुलिस फरार महिला की तलाश कर रही है।
Gwalior News ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शादी के समारोह में चोरी करने वाले गैंग को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किए गए 27 लाख कीमत के 25 तोला गहने बरामद कर लिए हैं। 22 नवंबर की रात राजकिशोरी मैरिज गार्डन से स्कूल संचालिका के गहनों से भरा पर्स चोरी हो गया था। गार्डन के CCTV कैमरे में चोरी करने वाली गैंग कैद हुई थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, वहीं महिला को उसके गहने सुरक्षित वापस कर दिए गए हैं।
भरे शादी में दिया था वारदात को अंजाम
Gwalior News दरअसल, 22 नवंबर की रात दर्पण कॉलोनी निवासी स्कूल संचालिका जागृति सिंह भदौरिया अपनी मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने राजकिशोरी मैरिज गार्डन पहुंची थी। जागृति ने चोरी होने की आशंका के डर से अपने सोने के 27 लाख रुपये कीमत के गहने पर्स में रख लिए और नकली गहने पहनकर शादी समारोह के लिए रवाना हुई थी। सावधानी के बतौर जागृति ने घर से निकलते वक्त सोने के दो हार, मंगलसूत्र, चेन, 6 अंगूठियां, झुमके, सोने की बाली छोटे पर्स में रखकर उसे एक बड़े पर्स में रख लिया था।
Gwalior News उसने सोचा था कि मैरिज गार्डन में तैयार होते समय वह ये गहने पहन लेगी। विवाह में सारी जिम्मेदारी जागृति पर थी और गहनों का बैग उसके पास था। तैयारी देखने के बाद वह तैयार होने के लिए रूम में जा रही थी तभी वहां पर बारात आ गई। बारात के आने पर वह वहां पर खड़ी हो गई और कुछ देर बाद जब उसकी नजर बैग पर गई तो उसके होश उड़ गए क्योंकि बैग की चेन खुली हुई थी और उसमें रखा जेवर का डिब्बा गायब था। डिब्बा गायब देखकर उसने शोर मचाया तो विवाह समारोह में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मैरिज गार्डन में लगे CCTV कैमरे खंगाले तो उसमें एक संदेही महिला और बच्चा नजर आया।
फरार महिला की तलाश में जुटी पुलिस
Gwalior News पुलिस महिला की शिकायत के बाद जांच में जुट गई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी घनश्याम दास कोरी को गिरफ्तार किया और चोरी किए गए 27 लाख कीमत के 25 तोला गहने समेत एक बाइक बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसके साथ घटना में रानी नाम की महिला भी शामिल थी। फिलहाल पुलिस फरार महिला की तलाश में जुट गई है, वहीं महिला को उसका गहना लौटा दिया गया है।

Facebook



