Kartikey Mandir Gwalior: 400 साल प्राचीन कार्तिकेय मंदिर… साल में सिर्फ कार्तिक पूर्णिमा पर खुलते हैं पट, दर्शन के लिए लगी लंबी लाइन
Kartikey Mandir Gwalior: 400 साल प्राचीन कार्तिकेय मंदिर... साल में सिर्फ कार्तिक पूर्णिमा पर खुलते हैं पट, दर्शन के लिए लगी लंबी लाइन
Kartikey Mandir Gwalior
Kartikey Mandir Gwalior: ग्वालियर। देशभर में आज कार्तिक पूर्णिमा करा पर्व मनाया जा रहा है। भक्त सुबह-सुबह नदियों में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे। वहीं, मंदिरों में भी भारी भीड़ उमड़ रही रहै। इसी बीच ग्वालियर में स्थित 400 साल प्राचीन कार्तिकेय मंदिर के पट आज खोले गए। इस मंदिर की खास बात ये है कि, यह साल में सिर्फ एक दिन कार्तिक पूर्णिमा को खुलता है।
Read More: आज कार्तिक पूर्णिमा पर 30 साल बना बेहद अद्भुत संयोग, इन पांच राशियों को साल के अंत तक होगा खूब लाभ, जमकर होगी धन वर्षा
जीवाजीगंज मार्ग हनुमान चौराहे के पास स्थित भगवान कार्तिकेय के मंदिर आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर के पट खोलने के बाद पूजन अभिषेक शुरू हुआ। बता दें कि यह देश का इकलौता मंदिर है, जहां कार्तिकेय के साथ गंगा-यमुना-सरस्वती की त्रिवेणी मूर्ति स्थापित की गई है।
Read More: Kondagaon News: कार्तिक पूर्णिमा पर नारंगी नदी घाट में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, गंगा स्नान के साथ दीपदान करते नजर आए लोग
मान्यता है कि,गणेश जी के प्रथम पूज्य देव बनने के बाद कार्तिकेय नाराज हो गए थे और किसी को दर्शन न देने की सौगंध खा ली, लेकिन माता पार्वती के समझाने पर भगवान कार्तिकेय साल में एक बार अपने जन्मदिन के मौके कार्तिक पूर्णिमा पर दर्शन देने के लिए राज़ी हुए। यही वजह है कि ग्वालियर का ये मंदिर कार्तिक पूर्णिमा पर ही खुलता है। एक अंधविश्वास ये भी है कि पूर्णिमा के अलावा अन्य दिन कार्तिकेय भगवान दर्शन करने वाली महिलाएं विधवा हो जाती हैं और दर्शन करने वाला पुरुष 7 जन्मों तक नरक में जाता है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



