Gwalior News: नाले में मिला युवक का अधकटा अंग, सूचना मिलते ही इलाके मेें फैली सनसनी, पुलिस ने जताई ये आशंका
Gwalior News: नाले में मिला युवक का अधकटा अंग, सूचना मिलते ही इलाके मेें फैली सनसनी, पुलिस ने जताई ये आशंका
महेंद्र सिंह कुशवाहा, ग्वालियर:
ग्वालियर के जनकगंज इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब स्वर्ण रेखा नाले में एक पुरुष के शरीर का आधा कमर का अंग मिला। उसका सिर, हाथ, पैर गायब थे। संभावना जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर लाश को यहां फैंका गया है। लाश किसकी है और हत्या को अंजाम किसने क्यों दिया है फिलहाल पुलिस उसका पता करने में जुट गई है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कचरे के ढेर में मिला कमर का हिस्सा
Murder In Young Man: दरअसल जनकगंज थाना पुलिस को खबर मिली कि थी रामकुईया पुल के नीचे एक लाश जानवर या मनुष्य की पड़ी हुई है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले वहां लोगों की भीड़ जुट गई थी। पुलिस ने देखा कि नाले में कचरे के ढेर में सिर्फ कमर का हिस्सा पड़ा हुआ है। उसके न तो हाथ-पैर थे न ही सिर दिखे, जिसके बाद पुलिस ने पहले जानवर का अंग समझा। पुलिस यह समझ ही नहीं पा रही थी कि यह धड़ किसी पुरूष का या महिला का है। इसके लिए पुलिस उस धड़ को मेडीकल परीक्षण के लिए डॉक्टर के पास लेकर गई।
शाम तक पता चला कि यह धड़ किसी पुरूष का है जानवर का नहीं है। पुलिस को लाश का केवल कमर का हिस्सा मिला है। बाकी हिस्से का कुछ अता-पता नहीं है। हालांकि पुलिस ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस का कहना है कि कल सुबह फिर से घटना स्थल की दोबारा जांच कर अन्य अंग को लेकर तलाश की जायेगी।
Murder In Young Man: फिलहाल पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट के आधार पर मर्ग काम करते हुए अज्ञात मृतक पुरुष की पहचान के लिए एक टीम लगा दी है इसके साथ ही दूसरी टीम नाले पर जाकर उसकी अन्य अंगों को लेकर जांच पड़ताल करेगी पुलिस का मानना है कि जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।

Facebook



