Pandokhar Sarkar news

पं. धीरेंद्र शास्त्री के बाद पड़ोखर धाम में घर वापसी, शुद्धिकरण कर इतने लोगों ने अपनाया सनातन धर्म

Pandokhar Sarkar news धीरेंद्र शास्त्री के बाद पड़ोखर धाम में घर वापसी, पंडोखर सरकार के मंच में तीन लोगों की धर्म वापसी

Edited By :   Modified Date:  August 22, 2023 / 09:16 AM IST, Published Date : August 22, 2023/9:16 am IST

Pandokhar Sarkar news: ग्वालियर। अब तक बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा हिन्दू धर्म में लोगों की घर वापसी कराई जा रही थी, लेकिन अब इसी कड़ी में पंडोखर सरकार द्वारा भी सनातन धर्म में वापसी कराई जा रही है। हाल ही में पंडोखर सरकार के दरबार में दो मध्य प्रदेश के तो एक उत्तर निवासी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हिन्दू धर्म में वापसी की है।

Pandokhar Sarkar news: बता दें कि पंडोखर सरकार के दरबार में पंडोखर धाम पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज ने एक इस्लाम और दो ईसाई मजहब के तीन लोगों की सनातन धर्म में घर वापसी कराई है। टीचर्स कॉलोनी झाबुआ निवासी रामप्रकाश मेवाड़ा और उनकी धर्मपत्नी रेखा मेवाड़ा ने अपना धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपना लिया था, जिन्हें पंडोखर गुरुशरण महाराज ने वैदिक रीति से शुद्धिकरण कर सनातन की दीक्षा प्रदान कर उनकी घर वापसी कराई। इसी तरह जिला जालौन उत्तर प्रदेश निवासी राजा बाबू खान ने इस्लाम मजहब से सनातन धर्म की दीक्षा ग्रहण कर हिंदू धर्म में वापसी की।

ये भी पढ़ें- सावन पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे ये 2 बड़े राजयोग, पदोन्नति-तरक्की के साथ जमकर होगा धन लाभ

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें