Jamal Siddiqui On Delhi Blast/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Jamal Siddiqui On Delhi Blast: भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दकी ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में हुए बम धमाकों की घोर निंदा की और अपने ही मुस्लिम समाज को लेकर बड़ा बयान दिया। जमाल सिद्दकी ने कहा कि अमन चैन वाले इस्लाम में यह क्या हो रहा है? पढ़े-लिखे लोग इस तरह के कारनामों में लिप्त कैसे हो सकते हैं।
Jamal Siddiqui On Delhi Blast: जमाल सिद्दकी ने आगे कहा कि इन बम धमाकों की जितनी निंदा की जाए वह कम है। मैं आपके माध्यम से देश के दुश्मनों को यह कहना चाहता हूँ कि भारत की तरफ आंख उठाकर देखने से पहले यह सोच लें कि यहाँ 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है और उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह भी हैं। ऐसी ओछी हरकतों से हमारे लोगों को आहत करके दुश्मन बच नहीं पाएंगे एक-एक को पकड़कर मारा जाएगा। हमें इस बात का अफसोस है कि जो लोग आतंकवादी घटनाओं में लिप्त पाए जा रहे हैं वे सुशिक्षित डॉक्टरी पेशे वाले मुस्लिम समाज के लोग हैं। हमारे समाज को यह क्या हो रहा है? किस प्रकार इस्लाम में अमन की बात की जाती है और हम इसे बदनाम कर रहे हैं।
Jamal Siddiqui On Delhi Blast: उन्होंने आगे कहा कि मुसलमान को बदनाम किया जा रहा है और भाईचारे को खत्म करने की कोशिश हो रही है। मैं सभी मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करता हूँ कि यदि हमारे आसपास इस तरह के लोग दिखें, तो उन्हें सख्ती से पुलिस के हवाले करें। साथ ही इनका और इनके परिवार का सामूहिक रूप से बहिष्कार किया जाना चाहिए। जमाल सिद्दकी ने कांग्रेस के नेता शशि थरूर के आतंकवाद संबंधी बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की बात है। कांग्रेस के समय में आतंकवाद नक्सलवाद और दहशतवाद पनपते थे। लेकिन अब यदि कोई इस तरह की हरकत करता है तो प्रधानमंत्री उसके फन को कुचल देंगे और आतंकवाद पनप नहीं पाएगा।