Jyotiraditya Scindia Driving Video : ‘महाराज बने सारथी’..! सीएम, राज्यपाल और नरेंद्र तोमर को बैठाकर थामा कार का स्टेयरिंग, देखें वीडियो..
Jyotiraditya Scindia Driving Video: 'Maharaj became charioteer'..! CM, Governor and Narendra Tomar were seated and held the steering of the car, watch video..
Jyotiraditya Scindia Driving Video
ग्वालियर। अतिथि सत्कार के मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अंदाज सबसे जुदा है। ताजा मामला ग्वालियर में आयोजित हुए नवीन एयरपोर्ट टर्मिनल के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला। दरअसल रविवार को ग्वालियर में महाराजपुरा स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नवीन टर्मिनल भवन का भव्य लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। ।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव, विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर आमंत्रित थे। कार्यक्रम में शामिल होने आए अतिथियों की सर्वप्रथम सिंधिया ने हवाईअड्डे पर आगवानी की। इसके बाद वे खुद गाड़ी ड्राइव कर तीनों अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक लेकर गए।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चलाई राज्यपाल की गाड़ी
कार्यक्रम के बाद एक बार फिर से गाड़ी ड्राइव करते हुए तीनों अतिथियों को गंतव्य तक पहुंचाया। जिस वक्त सिंधिया गाड़ी ड्राइव कर रहे थे। उस वक्त मुख्यमंत्री यादव बगल वाली सीट पर, जबकि पिछली सीट पर महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल और विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर बैठे हुए थे। खैर सिंधिया के अतिथि सत्कार को जिसने भी देखा वह उनके इस अंदाज का कायल हो गया।

Facebook



