MP Board 10th Student Strike: दांव पर 10वीं के छात्रों का भविष्य.. समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने के बावजूद नहीं मिली एंट्री, एग्जाम सेंटर के बाहर कांटा बवाल
MP Board 10th Student Strike: दांव पर 10वीं के छात्रों का भविष्य.. समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने के बावजूद नहीं मिली एंट्री, एग्जाम सेंटर के बाहर कांटा बवाल
MP 10th Board Student Strike| Photo Credit: IBC24
- ग्वालियर में 20 से ज्यादा 1दवीं की पहली परीक्षा से वंचित
- समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने पर भी नहीं मिली एंट्री
- स्कूल के मेन गेट के बाहर सड़क पर धरना दे रहे छात्र
MP Board 10th Student Strike: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में एमपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है। आज 10वीं का हिंदी का पहला पेपर था, लेकिन ग्वालियर में 20 से ज्यादा छात्र – छात्राएं परीक्षा देने से वंचित रह गई है। बच्चों का दावा है कि वह सुबह 8:22 पर आ गए थे, लेकिन उनको ग्वालियर के शासकीय पद्मा विद्यालय स्कूल में एंट्री नहीं दी गई। उनसे कहा गया कि आप लेट है। ऐसे में वह अब वह स्कूल के मेन गेट की मुख्य सड़क कंपू पर रोड़ पर धरने पर बैठ गई है।
Read More: Non-Veg Served at Mess on Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर राजधानी के इस यूनिवर्सिटी में जमकर बवाल, मेंस में परोसा गया नॉनवेज, आपस में भिड़े छात्र
बच्चों को हटाने के लिए पुलिस फोर्स, प्रशासनिक अफसर और जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बच्चों से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन बच्चों ने साफ कर दिया है की जब तक उनको परीक्षा देने नहीं दी जाएगी। जब तक वह यहां से हटने वाले नहीं है। परीक्षा देने वालों में एक बच्ची ऐसे भी आई है, जो सीधे अस्पताल से बिना डिस्चार्ज के केवल परीक्षा देने के लिए आई हुई है। उसे भी परीक्षा नहीं देने दिया जा रहा।
Read More: Cholera Disease: कोरोना के बाद अब इस बीमारी का कहर, ले ली 58 लोगों की जान, अस्पतालों में बेड के लिए मारामारी
MP Board 10th Student Strike: स्कूल शिक्षा अधिकारी का कहना है कि बच्चे लेट आए थे, जिसके कारण उन्हें एंट्री नहीं दी गई है। 8.45 तक बच्चों की परीक्षा सेंटर पर एंट्री है। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। शिक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं। अब देखना यही है कि बच्चे परीक्षाएं दे पाते हैं या नहीं। मौके से जायजा लिया है, हमारे संवाददाता नासिर गौरी ने।

Facebook



