MP Assembly Election 2023: बीजेपी को लगा बड़ा झटका, मतदान के एक हफ्ते पहले अब इस वरिष्ठ नेता थामा कांग्रेस का दामन
Narayan Singh Join Congress पूर्वमंत्री लाल सिंह आर्य के चाचा ने भी कांग्रेस का दामन थामा, वरिष्ठ नेता नारायण सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ली
Narayan Singh Join Congress
Narayan Singh Join Congress: ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव दहलीज पर है। इससे पहले नेताओं का लगातार प्रदेश में दौरे जारी है। इस बीच आरोप प्रत्यारोप और दल बदल का भी दौर जारी है। अपनी जमीन तलाश रहे और पार्टी से नाराज नेता दूसरे दल में पलायन कर रहें है। इसी कड़ी में आज भाजपा को बड़ा झटका लगा है।
Narayan Singh Join Congress: गोहद सीट से बीजेपी प्रत्याशी लाल सिंह आर्य के चाचा ने मतदान के एक हफ्ते पहले कांग्रेस का दामन थाम लिया है। गोहद के वरिष्ठ नेता नारायण सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ली। ग्वालियर के गिरवाई इलाके में जनसभा करने पहुंचे पूर्व सीएम और राजसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने नारायण को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
ये भी पढ़ें- PM Modi Neemuch Visit: नीमच में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- मोदी की गारंटी मतलब हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी

Facebook



