MP Paramedical Exam 2023-24
MP Paramedical Exam 2023-24: ग्वालियर। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच से नर्सिंग कॉलेज के बाद पैरामेडिकल की परीक्षा को भी झटका लगा है। हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के चलते मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने सत्र 2023- 24 की परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है, कि उन्हें जानकारी लगी कि यह मामला हाई कोर्ट पहुंच चुका है, इसलिए उन्होंने फिलहाल परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। बता दें कि यह परीक्षा आज यानी की 27 मई को होना थी। इस दौरान PIL लगाने वाले मिलिंद सिंह की ओर वकील ने कहा, कि पैरामेडिकल की परीक्षा में नर्सिंग की परीक्षा जैसी धांधली हो रही है। पैरामेडिकल में 10 महीने की प्रैक्टिस अनिवार्य है, लेकिन नियमों को कॉलेज पालन नहीं कर रहे है।
हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर उन्हें लगता है कि पैरामेडिकल कॉलेज फिर से परीक्षा करा रहे है, तो वह कोर्ट आए सकते है। आपको बता दें कि मिलिंद सिंह का आरोप है कि प्रदेश में 220 पैरामेडिकल कॉलेज है, जो बीस हजार से ज्यादा बच्चों की पैरामेडिकल की परीक्षा गुपचुप तरीके से कर रहे थे।