MP Waqf Board: वक्फ संपत्तियों पर तगड़ा खेल! एमपी सरकार के आदेश के बाद मचा सियासी बवाल, आपस में भिड़े दिग्गज

वक्फ संपत्तियों पर तगड़ा खेल! एमपी सरकार के आदेश...MP Waqf Board: Strong game on Waqf properties! Political uproar created after MP...

MP Waqf Board: वक्फ संपत्तियों पर तगड़ा खेल! एमपी सरकार के आदेश के बाद मचा सियासी बवाल, आपस में भिड़े दिग्गज

MP Waqf Board: Image Source-IBC24


Reported By: Nasir Gouri,
Modified Date: January 28, 2025 / 01:24 pm IST
Published Date: January 28, 2025 1:24 pm IST

ग्वालियर : MP Waqf Board मध्य प्रदेश में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें राज्य सरकार ने वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का भौतिक सत्यापन कराने का आदेश दिया है। यह आदेश पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को जारी किया गया है। इसके तहत वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जांच जिलेवार 15 बिंदुओं पर की जाएगी। यह निर्णय 26 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित संयुक्त संसदीय समिति की बैठक के बाद लिया गया। वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सत्यापन राजस्व अभिलेखों के आधार पर किया जाएगा और सभी जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। सरकार ने पांच दिन के भीतर संपत्तियों का सत्यापन करने का निर्देश दिया है।

Read More: Fight Between Two Tigers : कान्हा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के सामने भिड़े दो बाघ, जानलेवा संघर्ष का रोमांचक नजारा देख रह गए दंग, वीडियो हुआ वायरल

MP Waqf Board ग्वालियर के पूर्व बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर ने इस निर्णय का समर्थन करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड ने गरीब मुसलमानों का हक छीना है और मौलवियों ने संपत्तियों का गलत इस्तेमाल किया। वहीं कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने सरकार के इस कदम की आलोचना की और कहा कि यह सरकार के उलझनपूर्ण फैसले का हिस्सा है, जो केवल समस्या को बढ़ाएगा।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।