Notice to Congress MLA Mukesh Malhotra: कांग्रेस विधायक की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर 11 प्रत्याशियों को 3 सप्ताह में माँगा जवाब, जानिए क्या है पूरा मामला

कांग्रेस विधायक की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर 11 प्रत्याशियों...Notice to Congress MLA Mukesh Malhotra: Congress MLA's...

Notice to Congress MLA Mukesh Malhotra: कांग्रेस विधायक की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर 11 प्रत्याशियों को 3 सप्ताह में माँगा जवाब, जानिए क्या है पूरा मामला

Notice to Congress MLA Mukesh Malhotra: Image Source- IBC24


Reported By: Nasir Gouri,
Modified Date: January 23, 2025 / 01:27 pm IST
Published Date: January 23, 2025 1:23 pm IST

ग्वलियर : Notice to Congress MLA Mukesh Malhotra कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा की मुश्किलें लगतार बढ़ती जा रही है। अब हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक को नोटिस जारी किया है। बता दे की विधायक पर चुनावी हलफनामे में अपराधिक मामलों की जानकारी छुपाने का गंभीर आरोप है। अब इस पुरे मामले में हाईकोर्ट ने विधायक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बता दे की मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने पूर्व वनमंत्री रामनिवास रावत की याचिका पर विजयपुर विधायक मुकेश मल्होत्रा सहित 11 प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर 3 सप्ताह में जवाब मांगा है। अब याचिका पर सुनवाई मार्च में हो सकती है।

Read More: Bhopal News : सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया राजधानी के सबसे लंबे फ्लाईओवर का लोकार्पण.. ‘आंबेडकर ब्रिज’ होगा नाम, साथ ही कर दी ये बड़ी घोषणाएं

क्या है पूरा मामला

Notice to Congress MLA Mukesh Malhotra दरअसल पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर की है। इसमें आरोप लगाया है कि विजयपुर विधायक मुकेश मल्होत्रा को एक अपराध में 6 महीने व एक में कोर्ट उठने, जुर्माना की सजा सुनाई गई है। दो अपराधों में चालान पेश होने के बाद आरोप तय हो चुके हैं। दो अपराध और दर्ज हैं, लेकिन सभी अपराधों की जानकारी चुनाव के शपथ पत्र में छिपा ली। शपथ पत्र में सजा की जानकारी नहीं दी है। आरोप तय होने की बात को भी छिपा लिया है। विधायक पर 6 अपराध दर्ज हैं, लेकिन झूठा शपथ पत्र पेश किया गया है। यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सीधा उल्लंघन है, इसलिए चुनाव को शून्य किया जाए। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता के तर्क सुनने के बाद नोटिस जारी किए है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।