Gwalior News: जीवाजी यूनिवर्सिटी में NSUI का प्रदर्शन.. कुलसचिव के पुतले जलाने के दौरान बड़ी दुर्घटना, कर्मचारी का झुलसा हाथ
NSUI Protest in Jiwaji University: मध्य प्रदेश की जीवाजी यूनिवर्सिटी के विवादित कुलगुरू रहे प्रोफेसर अविनाश तिवारी को बर्खास्त कर दिया है।
NSUI Protest in Jiwaji University | Source : IBC24
- छात्र संगठनों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
- वे हर रोज अभी धरना प्रदर्शन कर रहे है।
- एनएसयूआई कुलसचिव अरूण तिवारी का पुतला प्रशासनिक भवन में फूंकने वाले थे।
ग्वालियर। NSUI Protest in Jiwaji University: मध्य प्रदेश की जीवाजी यूनिवर्सिटी के विवादित कुलगुरू रहे प्रोफेसर अविनाश तिवारी को बर्खास्त कर दिया है। लेकिन अब तक फर्जी कॉलेजों को संबद्धता देने के मामले में 17 प्रोफेसर ओर कुलसचिव के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गयी है। ऐसे में छात्र संगठनों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। वे हर रोज अभी धरना प्रदर्शन कर रहे है। आज भी एनएसयूआई के कुछ छात्र प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे। वे कुलसचिव अरूण तिवारी का पुतला प्रशासनिक भवन में फूंकने वाले थे।
इसी दौरान यूनिवर्सिटी के गार्डों ने उन्हें रोक लिया। आनन-फानन में पुतले पर पेट्रोल डाल दिया। ओर आग लगा दी। जिसकी चपेट में यूनिवर्सिटी का गार्ड सुनील सिंह चौहान आ गया। सुनील चौहान के हाथ जल गया। गमीनत ये रही, उसने अपना स्वेटर उतार दिया। नही, तो पूरा आग की चपेट में आ जाता। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सिक्यूरिटी गार्ड को मेडिकल के लिए भेजा है।
वहीं कुलसचिव अरुण सिंह, का कहना है। इस तरह के धरना प्रदर्शन की इजाजत नहीं, जो भी छात्र संगठन है, उसके पदाधिकारी है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस मामले में दोषी छात्रों के विरुद्ध FIR दर्ज करा रहा है।

Facebook



