Reported By: Amit Khare
,Dulha-Dulhan Ki Pitai | Source : File Photo
पन्ना। Dulha-Dulhan Ki Pitai: लव मैरिज करना एक दूल्हा-दुल्हन सहित लड़के पक्ष के लोगो को भारी पड़ गया और गुस्साए दुल्हन पक्ष के लोगो ने दूल्हा-दुल्हन सहित आधा दर्जन लोगों की लाठी-डंडो से बेदम पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दे रहे है। घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ में भर्ती करवाया गया जहां उनकी हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया है।
मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम विश्रामगंज में देखने को मिला जहाँ बेटी के प्रेम विवाह से नाराज दुल्हन के पिता ने विवाह के बाद निभाई जाने वाली बधाई रस्म के दौरान अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर दूल्हा-दुल्हन सहित दूल्हा के परिवार के लोगों पर अचानक हमला कर दिया जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए घटना के बाद 108 एंबुलेंस से घायलों को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उनकी हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।