Gwalior News: भाई दूज के मौके पर जेल प्रशासन ने किया चौंकाने वाला ऐलान, क्या ये फैसला जेल की सख्ती को पिघला देगा? जानें ऐसा क्या होगा खास

ग्वालियर केन्द्रीय जेल प्रशासन ने भाईदूज पर्व को ध्यान में रखते हुए बंदियों और उनके परिजनों के लिए खास इंतजाम किए हैं। ये पहल बंदियों को भी त्योहार की खुशियों में शामिल होने का मौका देगी।

Gwalior News: भाई दूज के मौके पर जेल प्रशासन ने किया चौंकाने वाला ऐलान, क्या ये फैसला जेल की सख्ती को पिघला देगा? जानें ऐसा क्या होगा खास
Modified Date: October 23, 2025 / 10:07 am IST
Published Date: October 23, 2025 10:07 am IST
HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर जेल में भाई दूज पर जेल में खुला मैदान मुलाकात का इंतजाम।
  • सुरक्षा के लिए कोई भी बाहरी सामग्री को जेल में नहीं लाई जा सकेगी।
  • तिलक लगाने के लिए आवश्यक सामग्री से भरी भाई दूज किट जेल कैंटीन में उपलब्ध।

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भाईदूज के मौके पर इस बार केन्द्रीय जेल में बंद भाइयों और बहनों के लिए एक खास व्यवस्था की गई है। जेल प्रशासन ने बंदी भाइयों को बहनों से खुला मैदान में सीधी मुलाकात कराने का फैसला लिया है। इस बार बहनें अपने भाईयों को भाईदूज की परंपरा के अनुसार तिलक लगा सकेंगी और भाई दूज का त्योहार जेल के अंदर भी धूमधाम से मनाया जाएगा।

भाई दूज किट जेल की कैंटीन से मिलेगी

भाईदूज के इस खास त्यौहार पर जेल प्रशासन ने बंदी भाइयों को तिलक लगाने के लिए भाई दूज किट की व्यवस्था की है। ये किट जेल की कैंटीन से उपलब्ध कराई जाएगी। जेल के बंदी अपने परिजनों से मिलने के लिए इस किट को निर्धारित शुल्क देकर खरीद सकेंगे। किट में तिलक लगाने के लिए आवश्यक सामग्री शामिल होगी, ताकि त्योहार का आनंद जेल में भी पूरी तरह से लिया जा सके।

बाहर से कुछ भी ले जाना प्रतिबंधित

Gwalior News: इसके साथ ही जेल प्रशासन ने साफ किया है कि बाहर से कोई भी सामग्री लेकर आना मना होगा। इससे सुरक्षा व्यवस्था बनी रहेगी और किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सकेगा। इसलिए भाई दूज किट जेल कैंटीन से ही उपलब्ध होगी और बाहरी सामग्री को लेकर आने वाले पर प्रतिबंध लगाया गया है।

 ⁠

खुला मैदान होगा मुलाकात का स्थान

जेल के खुले मैदान में बहनें अपने बंदी भाईयों से मिल सकेंगी। इससे दोनों के बीच सीधा संपर्क होगा और त्योहार की खुशियां बांटी जा सकेंगी। ये मुलाकात खास तौर पर भाइयों और बहनों के बीच प्यार और अपनापन बढ़ाने का अवसर होगी। जेल प्रशासन ने बताया कि इस दौरान सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया जाएगा ताकि मुलाकात सुरक्षित रूप से हो सके।

भाईदूज जेल में भी होगा खुशियों से भरा

भाईदूज का त्यौहार हर साल भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने वाला पर्व होता है। इस बार ग्वालियर केन्द्रीय जेल में भी इस पर्व को खास बनाया जाएगा। बंदियों और उनके परिवारों के बीच ये मुलाकात उनके मनोबल को बढ़ाएगी और परिवार के प्रति लगाव को मजबूत करेगी।

इन्हें भी पढ़ें-

युक्तियुक्तकरण में स्कूल ज्वाइन नहीं करने वाले शिक्षकों के​ खिलाफ कार्रवाई तय, स्कूल शिक्षा विभाग ने दी मंजूरी

पटाखा फोड़ने से मना करना पड़ा महंगा, शिक्षक और परिजनों पर चाकू व रॉड से हमला, 8 नामजद आरोपी FIR की जद में

मध्यप्रदेश की सियासत में तूफानी वापसी का ऐलान, उमा भारती लड़ेंगीं लोकसभा चुनाव


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।