Online Service: मीठी बातें करे मेरे साथ… वो भी पूरी रात, शादीशुदा महिला ने इंस्टा पर डाली थी ये स्टेटस, फ़ोन नंबर देकर कहा- कॉल करें
Online Service: मीठी बातें करे मेरे साथ... वो भी पूरी रात, शादीशुदा महिला ने इंस्टा पर डाली थी ये स्टेटस, फ़ोन नंबर देकर कहा- कॉल करें
Online Service/Image Source: IBC24
- इंस्टाग्राम पर खतरनाक जाल
- महिला के फोटोज़ के साथ अश्लील कैप्शन
- शादीशुदा महिला को हुआ बड़ा शॉक
ग्वालियर: Online Service: ग्वालियर में एक शादीशुदा महिला को सोशल मीडिया पर युवक से दोस्ती का भारी नुकसान हुआ। महिला ने पहले युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार की। फिर युवक ने महिला का मोबाइल नंबर ले लिया। महिला से बातचीत के बाद उसे मिलने बुलाया। जब महिला ने शादीशुदा होने की बात कहकर मिलने से इनकार किया, तो युवक बौखला गया। युवक ने महिला को बदनाम करने के लिए एक फर्जी आईडी बनाई और उसमें ऑनलाइन सर्विस लिखकर महिला की दो तस्वीरें और उसका मोबाइल नंबर डाल दिया। जब महिला को यह बात पता चली तो उसने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
महिला के फोटोज़ के साथ ‘ऑनलाइन सर्विस’ का अश्लील कैप्शन (Online chat services for women)
दरअसल, हजीरा थाना क्षेत्र के आरामिल निवासी 30 साल की पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत की कि कुछ महीने पहले रवि आर्य नाम के युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी (raviarya4417) से उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसे उसने सामान्य समझकर स्वीकार कर लिया। इसके बाद आरोपी ने बातचीत शुरू की और उसका मोबाइल नंबर मांग लिया। महिला ने बताया कि उसने साधारण बातचीत समझकर नंबर दे दिया था। लेकिन जल्द ही रवि आर्य ने फोन कर उससे मिलने और निजी बातचीत करने की बात की। पीड़िता ने साफ तौर पर आरोपी को बताया कि वह शादीशुदा है और किसी भी तरह की व्यक्तिगत बातचीत नहीं करना चाहती। इसके बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और अवैध रूप से संपर्क करने की कोशिश करता रहा।
इंस्टाग्राम आईडी से हुई महिला की बदनामी (Gwalior social media crime)
Online Service: 16 नवंबर 2025 को दोपहर करीब 1 बजे महिला ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी चेक की, तो उसके होश उड़ गए। आरोपी ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी दो तस्वीरें अपलोड की थीं और साथ ही उस पर अश्लील और आपत्तिजनक कैप्शन ‘ऑनलाइन सर्विस’ लिखा था। महिला ने तुरंत इन पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट अपने मोबाइल में ले लिए। इसके बाद आरोपी ने महिला के मोबाइल पर कॉल कर खुलेआम धमकी दी और कहा कि उसने ही फर्जी आईडी बनाई है। आरोपी ने कहा, “तुझे जो करना है, कर ले,” जिससे पीड़िता मानसिक रूप से बहुत आहत और भयभीत हो गई। आरोपी की यह हरकतें उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से की गई थीं। यह न सिर्फ साइबर अपराध है, बल्कि चरित्र हनन का प्रयास भी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी की फर्जी आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, जानें कब से शुरू होगा एग्जाम
- रेल यात्रियों के लिए बड़ा तोहफा! अब QR कोड से खुलेगी ऑटो ड्राइवर की पूरी कुंडली, बस करना होगा ये काम, जानिए क्यों GRP ने उठाया यह कदम
- छत्तीसगढ़ में आज से बढ़ गई जमीन की कीमत! नई गाइडलाइन दरें जारी, अब घर खरीदना होगा और महंगा, देखें आपके इलाके के नए रेट

Facebook



