PM Modi Gwalior Visit: आज ग्वालियर दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, गांधी जयंती पर ग्वालियरवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात
PM Modi Gwalior Visit: आज ग्वालियर दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, गांधी जयंती पर ग्वालियरवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात
PM Modi's visit MP Update
PM Modi Gwalior Visit: नई दिल्ली/ ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी बीच खबर सामने आई है, कि आज PM मोदी मध्यप्रदेश के ग्वालियर और राजस्थान के चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी दोनों राज्यों में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
Read More: Congress Bharosa Yatra: आज 90 विधानसभा में कांग्रेस की भरोसा यात्रा, सीएम भूपेश बघेल पाटन में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। इसके बाद मेला ग्राउंड में पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। लगभग 19,260 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा। वहीं, पीएम आवास अंतर्गत हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाएंगे। बता दें कि 2.2 लाख से अधिक परिवारों का गृह प्रवेश होगा। लगभग ढाई घंटे एमपी में पीएम रहेंगे इसके बाद वे शाम 5:30 बजे दिल्ली रवाना होंगे।
जिले के मेला मैदान में पीएम मोदी के आगमन से पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए ग्वालियर प्रशासन और पुलिस ने भी कमर कस ली है। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए पूरे शहर में पांच हजार जवानों के साथ ही एक सैकड़ा से ज्यादा अफसर सुरक्षा की कमान संभालेंगे। सुरक्षा में चूक ना हो इसके लिए पुलिस अफसरों ने जिम्मेदारी बांटना शुरू कर दिया है। पीएम की सुरक्षा में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा और जमीन से आसमान तक पुलिस की निगरानी रहेगी।

Facebook



