CM Shivraj Singh pulled the chariot of Lord Jagannath in Gwalior

ग्वालियर में निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, CM शिवराज सहित इन मंत्रियों ने खींचा रथ

CM Shivraj Singh pulled the chariot of Lord Jagannath in Gwalior: मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर में भी रथयात्रा शुरू हो गई है।

Edited By :   Modified Date:  June 24, 2023 / 05:14 PM IST, Published Date : June 24, 2023/5:06 pm IST

CM Shivraj Singh pulled the chariot of Lord Jagannath in Gwalior : ग्वालियर। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का शुभारंभ 20 जून से हो चुका है। जगन्नाथ जी की मुख्य लीला भूमि उड़ीसा की पुरी है, जिसे पुरुषोत्तम पुरी भी कहा जाता है। राधा और श्रीकृष्ण की युगल मूर्ति के प्रतीक स्वयं श्री जगन्नाथ हैं। उड़ीसा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की अर्धनिर्मित मूर्तियां स्थापित हैं, जिनका निर्माण राजा इन्द्रद्युम्न ने कराया था।

read more : 50 Different Types of Mangoes : छत्तीसगढ़ के इस जिले में मिलती है 50 तरह के आमों की किस्में 

CM Shivraj Singh pulled the chariot of Lord Jagannath in Gwalior : वहीं देश के कोने-कोने में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है। जहां अधिकारियों से लेकर राजनेता तक भगवान की रथयात्रा में भाग ले रहे है। मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर में भी रथयात्रा शुरू हो गई है। जहां प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होकर रथ को खींचा।

read more : Weather Update : मौसम का बदला मिजाज…! 5 दिनों तक इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, दिल्ली-यूपी में अलर्ट जारी 

CM Shivraj Singh pulled the chariot of Lord Jagannath in Gwalior : बता दें कि इस यात्रा में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शामिल होकर रथ को खींचा। ये यात्रा अचलेश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई जिसका समापन छतरी मंडी के मैदान में होगा। शहर के प्रमुख मार्गों से ये यात्रा निकाली जा रही है। करीब 5 किमी तक ये यात्रा चलेगी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें