चुनाव आते ही पार्टी की आई याद, बागी नेता ने की घर वापसी, इस कारण से छोड़ा था दामन

Rinku mawai come back in congress कांग्रेस छोड़ बसपा में शामिल हुए रिंकु मवई ने चुनाव से पहले एक बार फिर कांग्रेस में वापसी की है

  •  
  • Publish Date - May 15, 2023 / 03:26 PM IST,
    Updated On - May 15, 2023 / 04:02 PM IST

Rinku mawai come back in congress

Rinku mawai come back in congress: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही घर वापसी तो, दूसरी पार्टियों में जाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के बागी प्रबल प्रताप सिंह उर्फ रिंकू मावई की कांग्रेस में अपनी वापसी कर ली है। रिंकू मावई वर्तमान मुरैना विधायक राकेश मावई को कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद बागी होकर। बीएसपी में चले गए थे।

Rinku mawai come back in congress: जिसके बाद उन्होनें एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इसके साथ ही बीएसपी पर गंभीर आरोप भी लगाएं है। रिंकू मावई ने कहा है। बीएसपी ने मेरा एक साल तक दुरूउपयोग किया है। बीएसपी में नेताओं को वोटर्स से मतलब नहीं है, वो सिर्फ अपनी जेब भरने में लगे हुए है।

Rinku mawai come back in congress: दलितों से पैसे नहीं लेते है, जो दूसरी जातियों से आते है, वे शोषण पैसे लेकर करते है, कभी पार्टी फंड के नाम पर, कार्यालय के नाम पर तो कभी बहन मायावती के नाम पर। मेरे साथ भी ऐसा ही हो रहा था, इसलिए मैं बीएसपी से कांग्रेस में वापस आ गया हूं। आज फिर से मुरैना विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर अपनी दावेदारी कर रहा हूं।

ये भी पढ़ें- आ गया Vivo का सबसे धांसू फोन, कम दाम में ज्यादा फीचर्स, यहां देखें पूरी डिटेल्स

ये भी पढ़ें- पति ने की शिकायत कहा ‘साहब मेरी पत्नी रोज शराब पीती है, साथ ही गंदी-गंदी….’ पत्नी का जवाब सुन हैरान रह जाएंगे आप

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें