Gwalior Food Poisoning: मैस पर पड़ी प्रशासन और पुलिस की रेड, 100 से ज्यादा बच्चे हुए थे फूड पॉइजनिंग के शिकार…

SDM raid LNIPE boys mess मध्य प्रदेश में ग्वालियर से 100 बच्चों के बीमार होने का मामला तुल पकड़ लिया है। एशिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी है।

Gwalior Food Poisoning: मैस पर पड़ी प्रशासन और पुलिस की रेड, 100 से ज्यादा बच्चे हुए थे फूड पॉइजनिंग के शिकार…

Khatushyam News

Modified Date: October 4, 2023 / 11:36 am IST
Published Date: October 4, 2023 11:34 am IST

SDM raid LNIPE boys mess : ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर से 100 बच्चों के बीमार होने का मामला तुल पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि ग्वालियर स्थित लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान (LNIPE) के सौ से अधिक छात्र-छात्राएं बीमार हो गए हैं, जिसको लेकर LNIPE की बॉयज मैस पर प्रशासन और पुलिस की रेड पड़ी। SDM दलबल के साथ बॉयज मैस पहुंचे और फूड की चेकिंग कर रहे हैं। बता दें कि LNIPE यह एशिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी है।

Read more: Gwalior Food Poisoning: 100 से ज्यादा बच्चे हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार, आनन-फानन में कराया गया भर्ती, जानें क्या है पूरा मामला… 

दरअसल, सभी छात्र-छात्राओं ने मंगलवार की दोपहर संस्थान के मैस में खाना खाया था। थोड़ी देर बाद जब इनकी तबियत खराब होने लगी तो इन्हें नवनिर्मित 1000 शैया अस्पताल पहुंचाया गया। इतने छात्रों को मेडिसिन वार्ड में जगह नहीं मिली तो अस्पताल के लैब में बने स्लैब पर और कुछ बच्चों को तो वहीं जमीन पर लेटाकर इलाज शुरू कर दिया गया था।

 ⁠

Read more: CM Bhupesh Baghel tweet: सीएम भूपेश बघेल ने BJP की खोली पोल, ट्वीट कर दिया बड़ा बयान… 

SDM raid LNIPE boys mess: वहीं दो दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर संस्थान के 100 से अधिक छात्रों एक समूह हॉस्टल के मैस में खाना खाने गया। खाना तो स्वादिस्ट था, लेकिन इसे खाने के थोड़ी देर ही छात्रों की तबियत खराब होने लगी। शाम तक सभी छात्रों में उल्टी, दस्त, पेट दर्द की शिकायत आने लगी। चूंकि एक ही तरह की समस्या सभी छात्र छात्राओं में थी, इसलिए तुरंत सभी को नवनिर्मित 1000 शैया अस्पताल ले जाया गया।

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में