नदी में समा गई सिपाही की जिंदगी, दोस्तों के साथ गया था नहाने, घंटों मशक्कत के बाद मिला शव
ग्वालियर में 7 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए सिपाही की ककेटो डेम में डूबने से मौत हो गई। सिपाही की ज्यादा गहराई में जाने से डूब गया।
soldier died by drowning:ग्वालियर में 7 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए सिपाही की ककेटो डेम में डूबने से मौत हो गई। सिपाही की ज्यादा गहराई में जाने से डूब गया। दोस्तो ने पुलिस को खबर दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। वही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
Read More: प्रदेश में जोरदार बारिश का सिलसिला शुरू, इन जिलों को किया अलर्ट
दरअसल मोहना थाना क्षेत्र के काकेटो डैम में 32 बर्षीय सिपाही मदन मोहन की डूबने से मौत हो गई है। मदन मोहन 13 बटालियन एसएएफ में क्लर्क था। मदनमोहन अपने 7 दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने के लिए ककेटो डेम आया हुआ था। यहां खाना पीना हुआ। इसके बाद मदन मोहन कपड़े उतारकर डैम में नहाने चला गया। नहाते नहाते वह गहराई में चला गया और डूबने लगा। पानी में जब वह नहा रहा था तो दोस्तों ने भी उसे डूबते हुए देखा। लेकिन वह लोग तैर नहीं पाते थे इसलिए उसकी मदद नहीं कर सके।
Read More:फेमस कॉमेडियन की पत्नी के साथ कामवाली ने की ये हरकत, वीडियो देख हैरान हुए लोग
उनकी आंखों के सामने वह डूब रहा था वह कुछ भी नहीं कर सके। वह मदद के लिए चिल्लाए लेकिन वहां कोई नहीं था। बाद में उन्होंने पुलिस को खबर दी। लेकिन तब तक वह डूबकर मर चुका था। पुलिस ने गोताखोरो को उतारकर उसके शव को बाहर निकलवाया और पीएम के लिए भेज दिया। मृतक मदन मोहन के पिता भी 13 बटालियन में कार्यरत थे। नौकरी के दौरान उनका निधन हो गया। इसके बाद पिता की जगह मदन मोहन को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Facebook



