Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Spa Center Raid in Gwalior/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Spa Center Raid in Gwalior: पुलिस की महिला विंग ने ग्वालियर शहर के स्पा सेंटर, मसाज पार्लर और ब्यूटी पार्लर में सर्चिंग अभियान शुरू किया। आईपीएस विदित डागर की अगुवाई में चलाए गए गरिमा अभियान के तहत सिटी सेंटर और बहोड़ापुर के स्पा सेंटर, ब्यूटी पार्लर और मसाज सेंटर पर चेकिंग की गई।
Spa Center Raid in Gwalior: इस दौरान कई सेंटरों पर रजिस्टर मेंटेन नहीं पाए गए जिसके चलते कुल पांच लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही सभी सेंटर संचालकों को चेतावनी दी गई कि सभी केबिन में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, रजिस्टर मेंटेन किया जाए और सभी जानकारियां अपडेट रखी जाएं। गौरतलब है कि पिछले महीने ग्वालियर के कई स्पा, मसाज और पार्लरों पर छापामारी के दौरान सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था जिसमें बाहरी राज्यों की करीब एक दर्जन से अधिक लड़कियों को पकड़ा गया था।
Spa Center Raid in Gwalior: आईपीएस विदित डागर ने कहा कि नए साल के मौके पर ग्वालियर शहर में किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधि नहीं होने दी जाएगी और इसके लिए गरिमा अभियान लगातार जारी रहेगा। ग्वालियर ASP विदित डागर ने बताया कि नए साल पर अनैतिक गतिविधि रोकने के लिए ग्वालियर पुलिस ने कमर कस ली है। महिला पुलिस विंग ने ‘ऑपरेशन गरिमा’ शुरू किया है। नए साल के मौके पर शहर में किसी तरह की अनैतिक गतिविधि नहीं होने दी जाएगी। गरिमा अभियान लगातार चलता रहेगा।