Spa Center Raid in Gwalior: शहर के स्पा और मसाज सेंटर्स पर छापा! पुलिस के दबिश से संचालकों में मचा हड़कंप, रजिस्टर देख दंग रह गए अफसर, इतने लोगों को लिया हिरासत में

Spa Center Raid in Gwalior: शहर के स्पा और मसाज सेंटर्स पर छापा! पुलिस के दबिश से संचालकों में मचा हड़कंप, रजिस्टर देख दंग रह गए अफसर, इतने लोगों को लिया हिरासत में

Spa Center Raid in Gwalior/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर पुलिस ने कसा कमर
  • स्पा और पार्लर में चलाया ‘गरिमा’ अभियान
  • पुलिस ने 5 को हिरासत में लिया

ग्वालियर: Spa Center Raid in Gwalior: पुलिस की महिला विंग ने ग्वालियर शहर के स्पा सेंटर, मसाज पार्लर और ब्यूटी पार्लर में सर्चिंग अभियान शुरू किया। आईपीएस विदित डागर की अगुवाई में चलाए गए गरिमा अभियान के तहत सिटी सेंटर और बहोड़ापुर के स्पा सेंटर, ब्यूटी पार्लर और मसाज सेंटर पर चेकिंग की गई।

 महिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई (Gwalior police raid)

Spa Center Raid in Gwalior: इस दौरान कई सेंटरों पर रजिस्टर मेंटेन नहीं पाए गए जिसके चलते कुल पांच लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही सभी सेंटर संचालकों को चेतावनी दी गई कि सभी केबिन में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, रजिस्टर मेंटेन किया जाए और सभी जानकारियां अपडेट रखी जाएं। गौरतलब है कि पिछले महीने ग्वालियर के कई स्पा, मसाज और पार्लरों पर छापामारी के दौरान सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था जिसमें बाहरी राज्यों की करीब एक दर्जन से अधिक लड़कियों को पकड़ा गया था।

 स्पा और मसाज सेंटर्स पर छापा (Gwalior spa check)

Spa Center Raid in Gwalior: आईपीएस विदित डागर ने कहा कि नए साल के मौके पर ग्वालियर शहर में किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधि नहीं होने दी जाएगी और इसके लिए गरिमा अभियान लगातार जारी रहेगा। ग्वालियर ASP विदित डागर ने बताया कि नए साल पर अनैतिक गतिविधि रोकने के लिए ग्वालियर पुलिस ने कमर कस ली है। महिला पुलिस विंग ने ‘ऑपरेशन गरिमा’ शुरू किया है। नए साल के मौके पर शहर में किसी तरह की अनैतिक गतिविधि नहीं होने दी जाएगी। गरिमा अभियान लगातार चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें

"Gwalior Operation Garima" क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?

‘ऑपरेशन गरिमा’ ग्वालियर पुलिस की महिला विंग द्वारा शुरू किया गया अभियान है, जिसका उद्देश्य शहर में स्पा, मसाज और ब्यूटी पार्लर में अनैतिक गतिविधियों को रोकना और नियमों का पालन सुनिश्चित करना है।

"Gwalior spa and beauty parlour raid" में क्या कार्रवाई हुई?

चेकिंग के दौरान पांच लोगों को हिरासत में लिया गया और उनके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई। सभी सेंटर संचालकों को चेतावनी दी गई कि रजिस्टर अपडेट और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

"Gwalior police new year safety" के तहत क्या कदम उठाए गए हैं?

नए साल के मौके पर अनैतिक गतिविधियों को रोकने के लिए ग्वालियर पुलिस ने विशेष निगरानी बढ़ाई है। महिला पुलिस विंग लगातार अभियान जारी रखेगी।