मिठाई दुकान वाले का वारंट निकालना पुलिस को ही पड़ गया भारी, थाने में बैठाकर गिनवा दिए दो बोरी चिल्लर

मिठाई दुकान वाले का वारंट निकालना पुलिस को ही पड़ गया भारी, थाने में बैठाकर गिनवा दिए दो बोरी चिल्लर! do Bori Sikke Lekar Pahucha Yuvak

  •  
  • Publish Date - July 21, 2023 / 02:30 PM IST,
    Updated On - July 21, 2023 / 02:30 PM IST

महेंद्र सिंह कुशवाहा, ग्वालियर: do Bori Sikke Lekar thane Pahucha Yuvak शहर में पति और पत्नी के विवाद में पुलिस के उस समय पसीने छूट गए। जब पति भरण पोषण की राशि देने के लिए दो बोरी सिक्के लेकर थाने पहुंचा। मामला बालाबाई का बाजार कोतवाली थाने का है। सिक्कों के बोरे देखते ही पुलिस परेशान नजर आई और चिल्लर की गिनती कर रुपए पीड़िता को सौंपे। लेकिन इससे पहले पुलिस सिक्के गिनते-गिनते पसीना-पसीना हो गई। वही पुलिस का चिल्लर गिनते वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Read More: सिंधिया के गढ़ में जमकर गरजी प्रियंका गांधी, प्रदेश में बताया सत्ता का अहंकार 

do Bori Sikke Lekar thane Pahucha Yuvak दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र बालाबाई बाजार स्थित बृजवासी मिष्ठान भंडार के संचालक बलदेव अग्रवाल को पत्नी ने उन पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है और कुटुंब न्यायालय में भरण पोषण का मामला दायर किया है जिसमें हर माह बलदेव अग्रवाल को पांच हजार रुपए मेंटनेंस चार्ज देने के आदेश हुए हैं। पिछले आठ माह से बलदेव अग्रवाल ने मेंटेनेंस चार्ज जमा नहीं कराया है तो उनका वारंट निकल गया। वारंट कोतवाली थाना पुलिस को मिला तो कोतवाली थाना पुलिस बलदेव अग्रवाल के यहां पर जा पहुंची और बलदेव अग्रवाल को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मेंटेनेंस के तीस हजार रुपए जमा कराने को कहा। लेकिन उस समय उसके पास रुपये नहीं थे।

Read More: सिर्फ कंडोम ही कंडोम…बाथरूम से लेकर क्लासरूम तक, नारायणपुर के स्कूल का नजारा देखकर उड़ गए लोगों के होश

पुलिस से एक दिन का समय मांगा। लेकिन पुलिस नहीं मानी तो मिठाई कारोबारी ने घर से दो बोरी चिल्लार मंगाकर उन्हें दे दी। चिल्लर देखते ही पुलिस के हाथ-पैर फूल गए और पैसे गिनने में उनके पसीने छूट गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने चिल्लर गिनी तो वह 29 हजार 600 रुपए निकली। शेष चार सौ रुपए बलदेव अग्रवाल ने 200-200 के दो नोट नगद दिए। जिसके बाद पुलिस ने यहां चिल्लर उसकी पत्नी को सौंपे और राहत की सांस ली।

Read More: Priyanka gandhi in gwalior: जनआक्रोश रैली में गरजी प्रियंका गांधी, कहा- ‘आजकल भोकाल और शान शौकत की राजनीति है’

कोतवाली थाना TI दामोदर गुप्ता ने बताया कि बालाबाई बाजार स्थित बृजवासी मिष्ठान भंडार के संचालक बलदेव अग्रवाल को पत्नी ने उन पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। मामले में कुटुंब न्यायालय में भरण पोषण का मामला दायर किया है, जिसमें हर माह बलदेव अग्रवाल को पांच हजार रुपए मेंटनेंस चार्ज देने के आदेश हुए हैं। पिछले आठ माह से बलदेव अग्रवाल ने मेंटेनेंस चार्ज जमा नहीं कराया है, तो उनका वारंट निकल गया। घर से दो बोरी चिल्लार मंगाकर उन्हें दे दी।

Read More: “मैं भी पीएम मोदी, सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में कह सकती हूं लेकिन…” प्रियंका गांधी का बड़ा बयान

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक