सिर्फ कंडोम ही कंडोम…बाथरूम से लेकर क्लासरूम तक, नारायणपुर के स्कूल का नजारा देखकर उड़ गए लोगों के होश

सिर्फ कंडोम ही कंडोम...बाथरूम से लेकर क्लासरूम तक, नारायणपुर के स्कूल का नजारा ! Found Condome in Classroom and Bathroom

  •  
  • Publish Date - July 21, 2023 / 02:06 PM IST,
    Updated On - July 21, 2023 / 02:06 PM IST

उत्तर दिनाजपुर: Found Condome in Classroom and Bathroom  पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के बाद सभी स्कूलों के छात्रों के लिए खोल दिए गए हैं। लेकिन पंचायत चुनाव के बाद उत्तर दिनाजपुर चोपड़ा ब्लॉक के नारायणपुर एफपी स्कूल का नजरा देखकर हर किसी के होश उड़ गए हैं। जी हां यहां बाथरूम से लेकर क्लासरूम तक सिर्फ कंडोम ही कंडोम बिखरे पड़े हैं। हैरानी की बात तो ये है कि पंचायत चुनाव के बाद स्कूल बंद था। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर किसने पूरे स्कूल में कंडोम फैलाए हैं?

Read  More: अनशन पर बैठा संविदा कर्मचारी हुआ बेहोश, नियमितीकरण की मांग को लेकर 48 घंटे से नहीं ग्रहण किया अन्न-जल

Found Condome in Classroom and Bathroom  मिली जानकारी के अनुसार स्कूल खुलने ही शिक्षकों और अभिभावकों ने जो देखा, उससे वे हैरान रह गए हैं। उनकी शिकायत है कि स्कूल खत्म होने के बाद बाहरी लोग बाहर घूमते हैं। स्थानीय निवासियों ने यह भी शिकायत की कि नशे में धुत लोग पंचिल टॉप के अंदर घुस आए। उनका कहना है कि अगर पुलिस गश्त करे तो इन गतिविधियों पर रोक लग सकती है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। स्कूल के शिक्षक मोहम्मद फैरूद्दीन ने बताया कि आज सुबह स्कूल खुलने के बाद उन्होंने यह नजारा देखा।

Read More: CG Assembly Monsoon Session: PSC में किसान के बच्चों का सलेक्शन नहीं हुआ, PSC परीक्षा के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा

उन्होंने कहा कि ”बाथरूम में भी यही स्थिति है, जबकि स्कूल के गेट पर ताला लगा हुआ है।” शिक्षक ने बताया कि प्रधानाध्यापक अभी विद्यालय नहीं आए हैं। उसे सब कुछ बता दिया गया है। शिक्षक ने टिप्पणी की कि ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Read More: इन राशि वालों के शुरू हो रहे अच्छे दिन, धनधान्य में होगी वृद्धि, जीवन में मिलेगा हर सुख 

बता दें कि हाल में बंगाल में पंचायत चुनाव हुए हैं और पंचायत चुनाव में मतदान के लिए स्कूलों के परिसरों का इस्तेमाल किया गया था और स्कूलों के इस हाल से अभिभावक और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। पहले ही चुनावी हिंसा में सैंकड़ों स्कूलों को नुकसान पहुंचा था। इस बाबत स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य सचिवालय नबान्न को रिपोर्ट भेजी थी। उस रिपोर्ट में कहा गया था कि मतदान के दौरान स्कूल परिसर को काफी नुकसान पहुंचा है। टेबल-बेंच से लेकर बाथरूम के पैन तक टूट-फूट गए हैं।

Read More: “भ्रष्टाचार और अत्याचार का हेड क्वार्टर बन गया है एमपी”, जनआक्रोश रैली में गरजे सांसद 

 

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक