Cricket Match In Gwalior: क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर! 14 साल बाद ग्वालियर में होगा भारत और अफगानिस्तान की भिड़ंत, तैयारी लगभग पूरी

Cricket Match In Gwalior! क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर! 14 साल बाद ग्वालियर में होगा भारत और अफगानिस्तान की भिड़ंत

Cricket Match In Gwalior: क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर! 14 साल बाद ग्वालियर में होगा भारत और अफगानिस्तान की भिड़ंत,  तैयारी लगभग पूरी

Cricket Match In Gwalior

Modified Date: December 18, 2023 / 04:52 pm IST
Published Date: December 18, 2023 4:52 pm IST

ग्वालियर: Cricket Match In Gwalior 14 साल के लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है। भारत-अफगानिस्तान के बीच तीन टी-20 मैचों के श्रृंखला का दूसरा मैच ग्वालियर के नवनिर्मित शंकरपुर स्टेडियम में कराए जाने की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं। बीसीसीआई के निरीक्षण की औपचारिकता महज शेष है। 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और साउथ अफ्रिका के बीच खेला गया था। वहीं क्रिकेट प्रेमियों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है।

Read More: Weekly Rashifal: इस सप्ताह वृष समेत 4 राशियों पर बरसेगा जमकर पैसा, जानें कैसे रहेंगे आपके लिए 7 दिन

Cricket Match In Gwalior ग्वालियर के शंकरपुर में आधुनिक सुविधाओं से लैस नए स्टेडियम पर 14 जनवरी को भारत-अफगानिस्तान दूसरा टी-20 मैच खेलना लगभग तय है। इस अंतरराष्ट्रीय मैच की दावत ग्वालियर को देने के लिए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इशारे पर कमर कस ली है। अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए युद्धस्तर की तरह तैयार हो रहे नए स्टेडियम में दूधिया रोशनी फ्लड लाइट के तीन एलइडी पोल पूरी तरह खड़े हो गए हैं। कुल छह पोल में से तीन पोल अगले दो-तीन दिन में खड़े होने की पूरी उम्मीद है। दोनों पवैलियन का इंटीरियर का काम अंतिम दौर में चल रहा है।

 ⁠

Read More: Shivraj Singh on MP Cabinet : ‘बहनों-भांजियों से मेरे संबंध बने रहेंगे’..! दिल्ली दौरे से पहले बोले पूर्व सीएम शिवराज सिंह, मंत्रिमंडल को लेकर दिया ये बड़ा बयान 

भारत-अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को ठहरने के लिए ग्वालियर शहर के दोनों थ्री-स्टार होटल को 12 से 15 जनवरी तक के लिए बुक जैसा कर दिया है। वहीं ग्वालियर की जमीन पर 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और साउथ अफ्रिका के बीच खेला गया था और 2010 से 2023 तक कोई मैंच ही नहीं खेला गया। अब एक बार मैंच खेलने की तैयारी की जा रही है। जहां 14 जनवरी को भारत-अफगानिस्तान दूसरा टी-20 मैच खेलना लगभग तय है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों जबरजस्त उत्साह माहौल है। बहरहाल इंतेजार आने वाली 20 ओर 21 दिसंबर का है जब बीसीसीआई की निरीक्षण करने के बाद भारत-अफगानिस्तान दूसरा टी-20 मैच खेलने के लिए ग्वालियर के स्टेडियम का उनके मानकों पर खरा उतरता है। जिसके बाद वह मैच की अनुमति देती है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।