Shivraj Singh on MP Cabinet
Shivraj Singh on MP Cabinet : भोपाल। मध्य प्रदेश में सीएम और डिप्टी सीएम बनने के बाद मंत्रिमंडल को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी शुरू हो गया है। इसी बीच मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए बीते दिन दिल्ली पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और हितानंद शर्मा वहीं रुके हुए है।
Shivraj Singh on MP Cabinet : मंत्रिमंडल विस्तार से पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का ये दौरा अहम माना जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक शिवराज राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के बुलावे पर दिल्ली जा रहे है। दिल्ली में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दोनों नेताओं के बीच चर्चा होगी। जिसके बाद मंत्रियों के नाम पर मुहर लग सकती है। बता दें कल प्रदेश के सभी नेताओं ने नड्डा और शाह से मुलाकात की थी।
Shivraj Singh on MP Cabinet : दिल्ली दौरे से पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह का बयान सामने आया है। शिवराज सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आईबीसी24 से रूबरू होकर कहा कि मैंने सालों जनता की सेवा की है, मुझे संतोष और गर्व है। एक राज्य के नागरिक के नाते यही इक्षा है कि मोहन यादव के नेतृत्व में मुझसे बेहतर काम हो। इसलिए मैं आने वाले मत्रिमण्डल को शुभकामनाएं देता हूँ। इसी के साथ सहयोग करूंगा।
शिवराज सिंह ने कहा कि विधायक दल के नेता वो भी मेरा नेता है। पूरी सक्रियता के साथ विधायक के तौर पर काम करूंगा। पार्टी जो जिम्मदारी देगी वो मैं करूंगा। बहनों भांजियों से मेरे संबंध बने रहेंगे। सबसे पहले हमारा लक्ष्य 29 सीटें जीतना लक्ष्य है। इसके बाद दिल्ली दौरे पर शिवराज सिंह ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाया है इसलिए मैं दिल्ली जा रहा हूं।