Electricity Prices are Going to Increase in MP

Electricity Prices are Going to Increase: नए वित्तीय वर्ष में प्रदेशवासियों को लगेगा जोर का झटका! बढ़ने जा रहे बिजली के दाम

Electricity Prices are Going to Increase in MP नए वित्तीय वर्ष अप्रैल माह से मध्य प्रदेश के लोगों को बिजली 3.86 फीसदी महंगी मिल सकती है

Edited By :   Modified Date:  January 3, 2024 / 12:26 PM IST, Published Date : January 3, 2024/12:26 pm IST

Electricity Prices are Going to Increase in MP: ग्वालियर। नए वित्तीय वर्ष अप्रैल माह से मध्य प्रदेश के लोगों को बिजली 3.86 फीसदी महंगी मिल सकती है। मध्य प्रदेश नियामक आयोग ने मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की सौंपी टैरिफ पिटीशन स्वीकार कर ली है। बिजली कंपनियों ने 2046 करोड़ रुपये की भरपाई के लिए बिजली दरें बढ़ाने की अनुमति आयोग से मांगी है।

Electricity Prices are Going to Increase in MP: आयोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस टैरिफ पर दावे-आपत्तियां बुलाकर 29 जनवरी को जबलपुर, 30 जनवरी को भोपाल और 31 जनवरी को इंदौर में जनसुनवाई करेगा। इसके बाद बिजली दरें बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा। हालांकि माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिजली दरों में मामूली वृद्धि की जा सकती है। वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के बिजली मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर ने कहा है। अभी उन्हें इस बात की जानकारी नही है, वो प्रमुख सचिव से इस मामले में बात कर रहे है।

Electricity Prices are Going to Increase in MP: दरअसल बिजली कंपनियों ने पिटीशन में बताया कि उन्हें बिजली कंपनियां चलाने के लिए 55 हजार 72 करोड़ रुपए की आवश्यकता होगी। जबकि बिजली से 53 हजार 26 करोड़ रुपये राजस्व का अनुमान है। ऐसे में 2,046 करोड़ के अंतर की भरपाई के लिए दरों में वृद्धि किया जाना है। इसमें घरेलू श्रेणी का 300 यूनिट के ऊपर वाला टैरिफ स्लैब खत्म करने का प्रस्ताव शामिल किया गया है।

Electricity Prices are Going to Increase in MP: जिसकी जगह 151-300 यूनिट टैरिफ को 151 यूनिट से ऊपर प्रस्तावित किया गया है। इसके अलावा दस अन्य संशोधन किए गए हैं। आपको बता दें कि बिजली कंपनियों ने मौजूदा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बिजली 3.20 फीसदी महंगी करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन आयोग ने सिर्फ 1.65 महंगी करने की अनुमति दी थी।

ये भी पढ़ें- Shivraj Big statement: “…ये पद मुझसे कोई नहीं छीन सकता”, पूर्व सीएम शिवराज ने भरे मंच से दिया ये बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- Shivraj Singh: ‘कई बार राजतिलक होते होते हो जाता है वनवास’ एक बार फिर झलका पूर्व सीएम का दर्द

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers