Labor pains on the train || Image- IBC24 News File
ग्वालियर। जिले में सामने आया एक मामला आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल मंगला एक्सप्रेस में यात्रा कर रही महिला को अचानक प्रसव पीड़ा (Labor pains on the train) हुई। महिला जनरल कोच में अपने परिवार के साथ सवार थी। स्थिति गंभीर होने पर झांसी के डिप्टी कंट्रोलर ने तुरंत डबरा स्टेशन मास्टर को जानकारी दी।
आरपीएफ ने तत्परता दिखाते हुए डबरा स्टेशन पर ट्रेन रोककर महिला को अस्पताल पहुँचाया। महिला ने सुरक्षित रूप से स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया (Labor pains on the train) स्टेशन प्रबंधक ने लोको पायलट से संपर्क कर ट्रेन को मेन लाइन पर रोकवाया। रेलवे अधिकारियों ने इस दौरान लोको पायलट और स्टेशन स्टाफ की संवेदनशीलता और तत्परता की जमकर प्रशंसा की है।