Gwalior News: ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियां, चार बच्चियों को एक साथ स्कूटी पर ले जाते शख्स का वीडियो वायरल
Gwalior News: ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियां, चार बच्चियों को एक साथ स्कूटी पर ले जाते शख्स का वीडियो वायरल
Gwalior News
ग्वालियर। Gwalior News: ग्वालियर में कई बार राह चलते भी कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं और यह वीडियो कई बार हमें कई ऐसी सीख दे जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स स्कूटी पर चार बच्चियों को ले जाता हुआ नजर आ रहा है। जिसे पुलिस ने रोक कर उसे नियमों को समझाया। इसके साथ ही दोबारा इस तरह का वाक्य न दोहराने की हिदायत दी। दरअसल, ग्वालियर के बेहट एसडीओपी संतोष पटेल जब मुरार के बड़ागांव से गुजर रहे थे तभी बड़ागांव रोड पर एक व्यक्ति अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से चार बच्चियों को ले जा रहा था। जो की स्कूल से घर जा रही थी।
एसडीओपी ने जब इस नजारे को देखा तो वे भी हैरान रह गए। उन्होंने स्वयं उस व्यक्ति का वीडियो बनाया साथ ही उसे ऐसा न करने की बात कही जिस पर व्यक्ति ने अपनी गलती स्वीकार की और आगे से इस तरह की गलती न दोहराने की कसम भी खाई। एसडीओपी संतोष पटेल द्वारा दी गई समझाइस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह हरकत पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना है अपने साथ-साथ अपने बच्चों की भी जान जोखिम में डाल रहा है। तो वहीं कई लोग पुलिस के इस रवैया की तारीफ भी कर रहे हैं।
Gwalior News: उनका कहना है कि पुलिस केवल नियम का पालन अपने सामने करवा सकती है। लेकिन सुधार हमें खुद करना होगा। तभी सुरक्षा और मजबूती मिलेगी और शहर को अच्छा बनाने में प्रशासन ही नहीं बल्कि शहर वासियों की भी बड़ी भूमिका होती है। इसलिए हमें भी अपनी जिम्मेदारियां को समझ कर उन्हें निभाना चाहिए और नियमों का पालन करना चाहिए।

Facebook



