MP Loudspeakers : अब इस तय आवाज में मंदिर मस्जिद में बजेंगे लाउडस्पीकर, नहीं होगी कोई परेशानी, निर्देश जारी
MP Loudspeakers : अब इस तय आवाज में मंदिर मस्जिद में बजेंगे लाउडस्पीकर, नहीं होगी कोई परेशानी, निर्देश जारी
Harda News
हरदा।MP Loudspeakers : सीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन ने शहर के मंदिर-मस्जिद में लगे लाउडस्पीकरों की ध्वनि को मशीन से सेट करवाया। इस दौरान पुजारी व मौलवी को नियमानुसार एक तय आवाज में लाउडस्पीकर चलाने के निर्देश भी दिए। इस कड़ी में शनिवार को जिला प्रशासन का अमला मंदिर और मस्जिद पहुंचा जहां पर उन्होंने मंदिर-मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर को एक तय सीमा में चलाने मशीन से उसकी आवाज सेट कर लाउडस्पीकर चलाने के निर्देश दिए।
MP Loudspeakers : अपर कलेक्टर नागार्जुन बी गौड़ा ने बताया कि कलेक्टर व मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर आज वे शहर के मंदिर और मस्जिद पहुंचे जहां पर लगे लाउडस्पीकर की नियमानुसार आवाज चेक की और उन्हें एक तय आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के लिए मशीन से आवाज सेट की गई। जिससे उनको भी कोई दिक्कत नहीं आए और प्रशासन का भी काम हो जाए।

Facebook



