Regional Industry Conclave in MP: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने CM मोहन यादव को लिखा पत्र, रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव को लेकर कह दी ये बड़ी बात…
Regional Industry Conclave in MP: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने CM मोहन यादव को लिखा पत्र, कहा जबलपुर जैसा ग्वालियर में भी हो इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन
Regional Industry Conclave in MP
Regional Industry Conclave in MP: ग्वालियर। जबलपुर में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 23 हजार करोड़ के राज्य में निवेश की घोषणा के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य के सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर जबलपुर रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव की बधाई दी। सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर चंबल के क्षेत्र को जोड़ने के लिए भी इस स्तर की कॉन्क्लेव ग्वालियर शहर में हो। ग्वालियर ऐतिहासिक समृद्धि और संस्कृति के साथ आर्थिक गतिविधियों का केंद्र है। इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव से ग्वालियर चंबल में निवेश बढ़ेगा।
युवाओं को नए रोजगार, स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे, महिलाओं को विभिन्न प्रशिक्षण मिलेगा। अगर ग्वालियर में कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। तो मैं संपूर्ण सहयोग कर सकूंगा, जिससे ग्वालियर चंबल क्षेत्र प्रदेश के साथ-साथ देश के विकसित शहरों में भी आगे बढ़ेगा। वहीं सिंधिया ने आगे कहा कि इस क्षेत्र में यह नया कदम है। साथ ही सहयोग क्षेत्र में विकास और नवाचार को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में रक्षा संस्थान के लिए अब तक तोप निर्माण का कार्य होता रहा है, अब सेना के लिए टैंक भी बनाये जायेंगे।

Regional Industry Conclave in MP: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कॉन्क्लेव में अनेक विभागों ने उद्द्योग हितैषी नीतियों की जानकारी दी है। खनिज के क्षेत्र में उड़ीसा के बाद मध्यप्रदेश द्वितीय स्थान पर है। खदानों की निलामी में मध्यप्रदेश की पारदर्शी प्रक्रिया देश में अग्रणी मानी गई है। इसके लिये भारत सरकार द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किया गया। प्रदेश में हीरे का खनन तो होता है, अब इन्हें तराशने का कार्य भी किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व का उल्लेख करते हुये मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उन्होंने भारत ने दुनिया में अलग पहचान बनाई है। काल के प्रवाह में अनेक बाधाएं भी देश ने देखीं लेकिन भारत ने पराक्रम, परिश्रम और आत्मविश्वास से आगे बढ़ कर दिखा दिया है कि हमारी प्रगति को कोई रोक नहीं सकता। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जबलपुर में टेक्सटाइल के अति आधुनिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत की जायेगी, जिससे विशेष रूप से बहनों को रोजगार प्राप्त होगा।

Facebook



