Gwalior Lok Sabha Chunav 2024 : मुसीबत में फंसे ग्वालियर कांग्रेस प्रत्याशी के छोटे भाई, जाना पड़ सकता है जेल, कारण जानकर उड़ जाएंगे होश
Gwalior Lok Sabha Chunav 2024: मारपीट और लूट का एक मामला दर्ज किया गया था। जिसमें राघवेंद्र जाट नाम के शख्स ने एफआईआर दर्ज कराई थी।
Lok Sabha Election 2024
Gwalior Lok Sabha Chunav 2024: ग्वालियर। ग्वालियर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रवीण पाठक का नाम घोषित होते ही उनके छोटे भाई प्रशांत पाठक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है। इसे लेकर प्रवीण पाठक ने BJP सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्ता का इससे बड़ा दुरुपयोग नहीं देखा। विधानसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुआ था।
Gwalior Lok Sabha Chunav 2024: मामला प्रवीण पाठक के छोटे भाई प्रशांत पाठक के खिलाफ 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान 17 नवंबर 2023 को ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र में मारपीट और लूट का एक मामला दर्ज किया गया था। जिसमें राघवेंद्र जाट नाम के शख्स ने एफआईआर दर्ज कराई थी। दर्ज शिकायक के अनुसार प्रशांत पाठक ने अपने साथियों के साथ आधी रात उनके घर आकर मारपीट की और उनका मोबाइल और ब्रेसलेट छीन लिया था। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया था जो विचाराधीन है। इसी मामले में अब कोर्ट ने प्रशांत पाठक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
Gwalior Lok Sabha Chunav 2024: इस मामले में कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि “2023 में विधानसभा का चुनाव मैं लड़ रहा था लेकिन यह सत्ता के दुरुपयोग का एक बड़ा उदाहरण है। उनके छोटे भाई ने आज तक कभी कोर्ट कचहरी की शक्ल नहीं देखी उस पर इस तरह के संगीन आरोप उनके विधानसभा चुनाव के दौरान लगाया गया था लेकिन समय इसका इंसाफ जरूर करेगा।

Facebook



