MP Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, मौसम विभाग ने जारी की एडवायजरी
Hail will fall with heavy rain in Madhya Pradesh today प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया।
Gujarat Weathar Update
Hail will fall with heavy rain in Madhya Pradesh today: भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार तेज बारिश और ओले से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया। बताया जा रहा है कि राजस्थान पर बना पश्चिमी विक्षोभ मध्य प्रदेश में प्रवेश कर गया है, साथ ही महाराष्ट्र से भी एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय हुआ है जिसका असर अभी प्रदेश के मौसम में देखने को मिलेगा।
प्रदेश में अभी 20 मार्च तक मौसम में बदलाव की संभावना नहीं है, हालांकि कई जगहों पर अभी भी दिन के समय तेज धूप देखने को मिल रही है। साथ ही शहडोल संभाग के छतरपुर, टीकमगढ़, कटनी, बैतूल जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।
वहीं ग्वालियर और चंबल संभाग के जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम, जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया। ओले और बिजली से बचाव के लिए मौसम केंद्र ने एडवायजरी जारी की है।
- घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद करें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
- सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे शरण न लें।
- कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें।
- इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।
- तूफ़ान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकलें। उन सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली का संचालन करती हैं।
- किसानों को सलाह दी जाती है कि वे परिपक्व सरसों, चना, गेहूं, सरसों और दालों की जल्द से जल्द कटाई करें और उन्हें सुरक्षित स्थान पर जमा करें।
- केले के गुच्छों को बांस की डंडियों या पॉलीप्रोपाइलीन की डंडियों से सहारा दें और नई रोपी गई सब्जियों / लता वाली सब्जियों को सहारा दें।
- बागवानी की फ़सलों में यांत्रिक क्षति को रोकने के लिए हैलनेट का उपयोग करें।
- सिंचाई और किसी भी प्रकार के रासायनिक छिड़काव से बचें।

Facebook



