लोक शिक्षण संचालनायल का आदेश! कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा रद्द, सामने आई ये वजह
Half yearly exam from class 9th to 12th canceled : मध्यप्रदेश में 9वीं से 12वीं तक की होने वाली अर्द्ध वार्षिक परीक्षा पर सूचना जारी।
CBSE Practical Exam Date 2023
भोपाल। Half yearly exam from class 9th to 12th canceled : मध्यप्रदेश में 9वीं से 12वीं तक की होने वाली अर्द्ध वार्षिक परीक्षा पर सूचना जारी की है। लोक शिक्षण संचालनायल ने इस संबंध में लिखित रूप से आदेश भी जारी कर दिया है। कक्षा 9वीं से 12वीं के शैक्षणिक सत्र 2022- 23 की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक आयोजित होनी थी। लेकिन लोक शिक्षण संचालनालय ने अभी इसे रद्द कर दिया है।
Half yearly exam from class 9th to 12th canceled : शासन ने आदेश में लिखा है कि शैक्षणिक सत्र 2022- 23 की कक्षा 9वीं से 12वीं तक के Half Yearly Exam दिनांक 01.12.202 से 08.12.2022 तक होने थे। अपरिहार्य कारणों से यह परीश्रा आगामी आदेश तक स्थगित की जाती है। अब परीक्षा की नई तिथि और समय-सारणी पृथक से जारी की जाएगी।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



