Harda Pataka Factory News: हरदा ब्लास्ट के बाद प्रशासन सख्त, इन जगहों पर स्थित पटाखा फैक्ट्री और गोदामों में की छापेमार कार्रवाई
Harda Pataka Factory News: हरदा ब्लास्ट के बाद प्रशासन सख्त, इन जगहों पर स्थित पटाखा फैक्ट्री और गोदामों में की छापेमार कार्रवाई
Harda Pataka Factory News
Harda Pataka Factory News: मध्यप्रदेश के हरदा में कल यानी मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट से करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी। इस पूरी घटना के बाद सरकार और स्थानीय प्रशासन की तरफ से युद्धस्तर पर राहत और बचाव अभियान चलाया गया। घायलों को अलग-अलग जिलों के अस्पतालों में भेजा गया। साथ ही सीएम सहित कई नेता मंत्रियों ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया था। साथ ही फैक्ट्री के मालिक सहित आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए थे।
बता दें कि इस घटना के बाद ही प्रदेश के सभी जिले सहित आसपास के इलाकों में स्थित सभी पटाखा फैक्ट्रियों पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है। जिसमें पटाखा व्यापारीयों के गोदाम पर प्रशासन की छापा मार कार्रवाई करते हुए अलिजारपुर में शहर के राक्सा इलाक़े के एक गोदाम से पुलिस ने पटाखे जब्त किए है। जहां अवैध रूप से पटाखे का भंडारण कर रखा गया था।
Harda Pataka Factory News: इसी तरह सीधी में भी SDM और TI की संयुक्त टीम ने पटाखे की दुकानों की जांच की। जांच में पता चला कि नगर पालिका क्षेत्र में किसी पटाखा दुकान के लाइसेंस जारी नहीं हुए हैं। साथ ही आसपास की जगहों पर मिले लाइसेंस की जांच की जा रही है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के कटनी जिले में चांडक चौक स्थित पटाखा गोदाम और पटाखा दुकान पर पुलिस और जिला प्रशासन ने शंकर लाल गुप्ता एंड संस और नरेश गुप्ता के पटाखा की पटाखा दुकान और गोदाम पर छापा मारा है। जो कि शहर के बीचों बीच स्थित है। मामले में मौके पर सीएसपी तहसील और एसडीएम सहित कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

Facebook



