CM Rise School: सीएम राइज़ स्कूल की राह नहीं है आसान, कीचड़ भरे रास्ते से जाना पड़ता है स्कूल, छोटे बच्चों को बस में चढ़ने से रोका, बोले प्राचार्य- ले जाओ टीसी

सीएम राइज़ स्कूल की राह नहीं है आसान, कीचड़ भरे रास्ते से जाना पड़ता है स्कूल...CM Rise School: The road to CM Rise School is not easy

CM Rise School: सीएम राइज़ स्कूल की राह नहीं है आसान, कीचड़ भरे रास्ते से जाना पड़ता है स्कूल, छोटे बच्चों को बस में चढ़ने से रोका, बोले प्राचार्य- ले जाओ टीसी

CM Rise School | Image Source | IBC24


Reported By: Kapil Sharma,
Modified Date: July 2, 2025 / 04:50 pm IST
Published Date: July 2, 2025 4:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हरदा: CM राइज स्कूल की बस फंसी कीचड़ में,
  • CM राइज स्कूल की हालत पर सवाल,
  • प्राचार्य के जवाब से भड़के अभिभावक,

हरदा: CM Rise School: सीएम राइज़ स्कूल की राह आसान नहीं है। कभी बच्चों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है, तो कभी कीचड़ में फंसी बस को धक्का लगाना पड़ता है। सरकार ने स्कूलों के नाम तो बदल दिए हैं लेकिन अव्यवस्थाएं आज तक नहीं बदली है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अबगांव कला का नाम बदलकर सीएम राइज़ विद्यालय कर दिया गया है लेकिन स्कूल तक पहुँचने के लिए आज भी दस गाँवों के करीब 180 बच्चों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है।

Read More : मां के साथ आपत्तिजनक हालत में था अजनबी, बेटे ने देख लिया पूरा कांड, फिर जो हुआ जानकर कांप उठेगा रूह

CM Rise School: बता दें की दूसरे गाँवों से स्कूल तक आने के लिए बस सेवा शुरू की गई है, लेकिन केवल एक ही बस है और बच्चों की संख्या अधिक होने के कारण कक्षा पहली से पाँचवीं तक के छोटे बच्चों को बस में नहीं बैठाया जा रहा। इसकी शिकायत बच्चों के पालकों ने स्कूल प्राचार्य से की, तो प्राचार्य ने कहा अगर बच्चों को बस में बैठाने के लिए स्कूल भेजते हो तो उनकी टीसी ले जाओ।

 ⁠

Read More : सरकारी महिला टीचर को बस स्टैंड पर तलवार से काटा, शादीशुदा प्रेमिका को दिनदहाड़े मारकर भागा एक्स बॉयफ्रेंड, CCTV में कैद हुई वारदात

CM Rise School: इस मामले में डीपीसी बलवंत पटेल का कहना है कि टीसी ले जाने जैसी बात शिक्षक नहीं कह सकते। संभवतः आवेश में आकर ऐसा कहा गया होगा। हम इसकी जाँच करवाएँगे और यदि कोई शिक्षक दोषी पाया जाता है, तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।